Samsung Galaxy S22 सीरीज़ पिछले कई समय से लीक का हिस्सा बनी हुई है। पहले कहा जा रहा था कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी की ये फ्लैगशिप सीरीज़ Consumer Electronics Show 2022 (CES) के दौरान पेश की जाएगी। नए सैमसंग गैलेक्सी एस22 लाइनअप को लेकर माना जा रहा है कि इसमें Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन शामिल होंगे। वहीं, अब नई लीक से संकेत मिले हैं कि यह सीरीज़ अगले महीने 8 फरवरी को आयोजित होने वाले Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा, Galaxy S22 Ultra के S पेन को भी अपग्रेड प्राप्त हो सकता है।
कोरियन पब्लिकेशन DDaily की
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung 8 फरवरी को Galaxy Unpacked 2022 इवेंट का आयोजन करने वाला है और इस दौरान कंपनी
Samsung Galaxy S22 सीरीज़ से पर्दा उठाएगी। गैलेक्सी एस22 मॉडल्स को खरीदने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी। इसके अलावा, प्री-बुक हुए मॉडल्स की शीपिंग कथित रूप से 21 फरवरी से शुरू हो सकती है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ की रेगुलर सेल 24 फरवरी से शुरू की जा सकती है।
इसके अलावा, एक जाने-माने टिपस्टर Zaryab Khan (@xeetechcare) ने ट्विटर पर Galaxy S22 Ultra के कुछ कथित स्पेसिफिकेशन की जानकारी
शेयर की है। टिपस्टर के अनुसार, आगामी गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के S पेन का इनपुट रिस्पॉन्स टाइम 2.8ms होगा।
फिलहाल Samsung ने सैमसंग गैलेक्सी ए22 सीरीज़ से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कीमत, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन सामने आ चुकी है। रेगलर सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत $799 (लगभग 60,300 रुपये) होगी। आगामी सैमसंग गैलेक्सीी एस22 स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह नए Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि कुछ मार्केट में यह Exynos वेरिएंट के साथ दस्तक दे सकता है।
हाल ही में एक लीक वीडियो में इन स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन को देखा गया था। सैमसंग गैलेक्सी एस22 और सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो कि बैक पैनल पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित होगा। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को लेकर कहा गया है कि यह सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन होगा, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हाल ही में सामने आई लीक में सैमसंग गैलेक्सी एस22 और एस22 अल्ट्रा फोन 'Super Clear Lens' के साथ देखा गया था।