Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में थर्ड जनरेशन 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसकी जानकारी चीनी टिप्सटर द्वारा सार्वजनिक की गई है। बता दें, इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स में कुछ अलग ही जानकारी दी गई थी। Samsung को लेकर माना जा रहा था कि वह गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में हाई रिजॉल्यूशन कैमरा सेंसर लेकर आ सकता है, लेकिन अब प्रतीत होता है कि कंपनी Samsung Galaxy S21 Ultra फोन में मौजूद कैमरा सेंसर को ही बेहतर करके पेश करने वाली है। कोरियन कंपनी ने फिलहाल गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन इस सीरीज़ के फोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है जिसमें कैमरा के लिए Olympus के साथ कॉलेब्रेशन आदि भी शामिल है।
Samsung ने अपनी फ्लैगशिप
Galaxy S21 सीरीज़ स्मार्टफोन को इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था, जिसमें
Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर तीन अन्य कैमरा के साथ स्थित है। अप्रैल महीने में कथित रूप से जानकारी सामने आई कि सैमसंग अपनी आगामी गैलेक्सी सीरीज़ स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल के निर्माण के लिए Olympus के साथ साझेदारी कर सकता है। इसी महीने Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का कथित
रेंडर भी सामने आया, जिसमें फोन को 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर और Olympus ब्रांडिंग के साथ देखा गया। वहीं, अब चीनी टिप्सटर ने वीबो पर
साझा किया है कि Samsung अपने आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल कैमरा इस्तेमाल नहीं करेगा बल्कि इसकी जगह वह थर्ड जनरेशन 108 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल करेंगे।
टिपस्टर का कहना है कि कंपनी मौजूदा 108 मेगापिक्सल सेंसर को पॉलिश करेगी, जिसका इस्तेमाल कंपनी ने सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में किया था। जनवरी महीने में सैमसंग ने ISOCELL HM3 इमेज सेंसर का
ऐलान किया था, जिसने गैलेक्सी S21 अल्ट्रा में पेश किया गया था।
गौरतलब है कि फिलहाल कंपनी ने गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन सीरीज़ से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन पुरानी लीक्स में सामने आ चुका है कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूट 3x optical zoom के साथ स्थित होगा।