ब्लूटूथ के नए वर्जन Bluetooth 6.0 से उठा पर्दा, पहले से बेहतर होंगे फीचर्स
ब्लूटूथ का नया वर्जन Bluetooth 6.0 रिवील कर दिया गया है। इसके आने से दो डिवाइसेज का एक दूसरे को ढूंढना बहुत आसान हो जाएगा। यह Apple के Find My और Google के Find My Device नेटवर्क्स को भी पहले से बेहतर बना देगा। यह बैटरी की ज्यादा सेविंग करेगा। लेकिन इस वर्जन के डिवाइसेज को मार्केट में आने में अभी कई महीने का वक्त लग सकता है।