JioTag Go कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ ट्रैकर को भारत में लॉन्च किया गया है। इसका वजन मात्र 9 ग्राम है। नया ट्रैकर Android 9 और इसके बाद के वर्जन के साथ कंपेटिबल है, जो ट्रैकिंग के लिए Google के Find My Device नेटवर्क का उपयोग करता है। यह ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और बिना सिम कार्ड के काम करता है। डिवाइस में CR2032 बैटरी है, जिसका लाइफस्पैन एक साल का बताया गया है। यूजर्स अपनी चाबियों, सामान या गैजेट जैसे ऑब्जेक्ट को ट्रैक करने के लिए उनमें इसे जोड़ सकते हैं। JioTag Go,
JioTag Air के विपरीत, iPhones के साथ कंपेटिबल नहीं है।
JioTag Go की भारत में कीमत 1,499 रुपये है। इसे Amazon, JioMart
ई-स्टोर के साथ-साथ Reliance Digital और My Jio स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है। ट्रैकर को ऑरेंज, येलो, व्हाइट और ब्लैक रंगों में पेश किया गया है।
JioTag Go specifications, features
JioTag Go, रिलायंस जियो का लेटेस्ट और भारत का पहला ब्लूटूथ ट्रैकर है, जिसे Google के Find My Device ऐप के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह Android 9 या उससे ऊपर के एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ जुड़ सकता है। हालांकि, अपने बड़े भाई JioTag Air के विपरीत यह iPhones के साथ कंपेटिबल नहीं है। ट्रैकर को चाबियों, पर्स, सामान, गैजेट्स, बाइक आदि से जोड़ा जा सकता है ताकि खो जाने पर इन वस्तुओं का पता लगाने में मदद मिल सके।
ब्लूटूथ रेंज के भीतर, यूजर्स सामान को आसानी से खोजने के लिए Find My Device ऐप में बीप करने का ऑप्शन चुन सकते हैं, जिसके बाद ट्रैकर बीप साउंड निकालना शुरू कर देगा। ब्लूटूथ रेंज के बाहर, इसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाने के लिए भी फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क का यूज किया जा सकता है। एक बार सीमा में आने के बाद, यह आगे की ट्रैकिंग के लिए अपने आप रीकनेक्ट हो जाता है।
JioTag Go में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है, इसके लिए सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं है और यह CR2032 बैटरी पर काम करता है। कंपनी के दावे अनुसार, इस बैटरी के चलते ट्रैकर एक वर्ष तक चल सकता है। इसका माप 38.2 x 38.2 x 7.2 mm और वजन 9 ग्राम है।