Anker Soundcore Life Note 3 TWS ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC), गेमिंग मोड और बेस-अप टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ब्रांड का दावा है कि यह ईयरफोन्स सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक का प्लेबैक डिलीवर करते हैं। इसके अलावा, इस डिवाइस में Find फीचर दिया गया है, जो कि यूज़र्स को उनके ईयरबड्स खो जाने की स्थित में ढूंढने में मदद करता है। साउंडकोर लाइफ नोट 3 ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे वाटर रिस्सटेंट बनाती है।
Anker Soundcore Life Note 3 price, availability
Soundcore Life Note 3 TWS ईयरबड्स की कीमत भारत में 7,999 रुपये है।
Anker के यह
Soundcore ईयरफोन्स को ब्लैक कलर वेरिएंट में Flipkart द्वारा
खरीदा जा सकता है।
Anker Soundcore Life Note 3 specifications
Soundcore Life Note 3 TWS ईयरफोन्स में कॉम्पैक्ट एर्गोनॉमिक-डिज़ाइन के ईयरबड्स दिए गए हैं, जो कि ग्लॉसी चार्जिंग केस के साथ आते हैं। इस केस में कार्बन फाइबर पैटर्न फिनिश मौजूद है। इन ईयरफोन्स में 11mm कम्पोजिट ड्राइवर्स दिए गए हैं और इसमें एक्सल्यूसिव Bass Up टेक्नोलॉजी दी गई है। इन ईयरबड्स को आप Soundcore App के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं, जो कि यूज़र्स को EQ profile क्रिएट करने और 22 अलग-अलग इक्वलाइज़र सेटिंग्स में से चुनने की इज़ाजत देता है।
Anker के Soundcore ईयरफोन्स में मल्टी-मोड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है, जिसको लेकर कहा गया है कि लोकेशन के आधार पर सुनने के अनुभव को ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके अलावा, इसमें ट्रांसपोर्ट, आउटडोर और इंडोर मोड दिया गया है, जिसे Soundcore app के माध्यम से स्विच किया जा सकता है। साउंडकोर लाइफ नोट 3 ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन में तीन ट्रांसपेरेंसी मोड दिए गए हैं, जो है full, vocal और enhanced vocal mode।
इसके अलावा, इय ईयरफोन में कुल 6 माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो कि क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए बैकग्राउंड नॉइस को ट्यून करने के लिए एक खास प्रकार के एल्गोरिदम के साथ पेयर है। इस ईयरफोन की एक अन्य खासियत इसमें मौजूद Gaming mode है, जो कि ऐप के जरिए एक्टिव किया जा सकता है। इसमें आपको 'Find my headset' फीचर भी मिलेगा, जो कि खोए ईयरबड को ढूंढन में मदद करता है। ऐप में एक्टिवेशन के बाद खोया हुआ बड्स तेज़ आवाज़ निकालता है, ताकि आप उसे आसानी से खोज़ सकें।
Soundcore Life Note 3 में सिंगल चार्ज पर 35 घंटे तक का प्लेटाइम प्राप्त होगा है। साथ ही इन्हें 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.0 दिया गया है।