Google ने सोमवार यानी कि 8 अप्रैल को एंड्रॉइड डिवाइसेज के लिए अपना फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क लॉन्च किया है। टेक दिग्गज ने इस फीचर की घोषणा पहली बार बीते साल की थी, लेकिन इसे आने में समय लगा। यह फीचर खोए हुए स्मार्टफोन और एक्सेसरीज का पता लगाने के लिए सभी एंड्रॉइड यूजर्स के क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। यह फीचर iPhone पर फाइंड माई ऐप के समान काम करता है। आइए गूगल के इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
एक ब्लॉग पोस्ट में फीचर की घोषणा करते हुए Google में इंजीनियरिंग वीपी एरिक के ने
कहा कि “आज नया फाइंड माई फीचर दुनिया भर के एंड्रॉइड डिवाइेज के लिए पेश हो रहा है, जो कि शुरुआती दौर में अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध होगा। एक अरब से ज्यादा एंड्रॉइड डिवाइसेज के नए क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क के साथ फाइंड माई डिवाइस यूजर्स के खोए हुए एंड्रॉइड डिवाइस और रोजाना इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामान को तुरंत खोजने में मदद कर सकता है।
नेटवर्क की सबसे खास बात यह है कि यह ऑफलाइन होने पर भी डिवाइसेज का पता लगा सकता है। इसका मतलब है कि किसी स्मार्टफोन या एक्सेसरीज को ट्रैक करने के लिए उसे इंटरनेट से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स पावर बंद होने या बैटरी खत्म होने पर भी अपने डिवाइस खोज पाएंगे। किसी डिवाइसेज के चोरी हो जाने की स्थिति में यह काफी जरूरी साबित हो सकता है। फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क एक फाइंड निरबाई बटन के साथ आता है जो स्मार्टफोन या एक्सेसरीज की सटीक लोकेशन खोजने में मदद कर सकता है।
Google ने कहा कि फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क की कैपेसिटी नेटवर्क पर चिपोलो और पेबलबी के ब्लूटूथ ट्रैकर टैग का भी सपोर्ट करेगी और उनकी लोकेशन को ट्रैक करेगी। इन टैग को रोजाना के जरूरी सामान जैसे चाबी, पर्स या बैग आदि से अटैच किया जा सकता है। यह फीचर मई से शुरू किया जाएगा। इस साल के आखिर में यूफी, मोटोरोला और जियो के ब्लूटूथ टैग भी आएंगे।
इसके अलावा नेटवर्क को Google Nest के साथ इंटीग्रेटेड किया जाएगा और एंड्रॉयड फीचर एक रेफ्रेंस प्वाइंट प्रदान करने के लिए खोए हुए डिवाइस की Nest डिवाइस से नजदीकी दिखाएगा। यूजर्स किसी एक्सेसरीज को परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे हर कोई उनकी लोकेशन पर नजर रख पाए। ब्लूटूथ टैग का इस्तेमाल करके यूजर्स घर की चाबी या टीवी रिमोट को परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं और सभी सदस्य एक साथ उस सामान को खोज सकते हैं।
प्राइवेसी और डाटा प्रोटेक्शन पर भी फोकस किया गया है। Google ने कहा कि निजी जानकारी को निजी रखने के लिए नेटवर्क में मल्टी-लेयर प्रोटेक्शन बिल्ट इन है। फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क लोकेशन डाटा के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और एक डिवाइस लोकेशन रिपोर्टिंग फीचर के साथ आता है जो डिवाइस की गैरजरूरी ट्रैकिंग को रोकता है। ऐप एंड्रॉइड 9 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ काम करेगी।