आपकी WhatsApp चैट पढ़ रहा है Meta AI? Paytm फाउंडर ने किया चौंकाने वाला दावा
Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में WhatsApp चैट्स की प्राइवेसी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि Meta AI को अब ग्रुप चैट्स तक पहुंच मिल सकती है और यूजर्स को तुरंत अपनी "Advanced Chat Privacy" सेटिंग्स बदलनी चाहिए। हालांकि WhatsApp ने सफाई देते हुए कहा है कि सभी चैट्स end-to-end encrypted रहती हैं और Meta AI तभी एक्सेस करता है जब यूजर्स खुद उसे एक्टिव करते हैं।