DxOMark की लेटेस्ट स्मार्टफोन कैमरा (केवल रियर सेटअप के लिए) रैंकिंग की लिस्ट कहीं न कहीं चौंकाती है। यहां टॉप रैंक Oppo Find X8 Ultra के हिस्से आई है, जिसने V6 टेस्ट में 169 स्कोर हासिल किया है।
Oppo Find X8 Ultra (ऊपर फोटो में) 1-इंच Sony LYT-900 सेंसर के साथ आता है
iPhone को लंबे वक्त से कैमरा क्वालिटी का बेंचमार्क माना जाता रहा है। खासकर iPhone Pro सीरीज के मॉडल्स को लेकर लोगों की राय यही होती है कि "अगर तगड़ा कैमरा चाहिए तो iPhone ले लो!" लेकिन अब ये धारणा बदलती दिख रही है। DxOMark की लेटेस्ट कैमरा रैंकिंग (वर्जन V6) सामने आ चुकी है और नतीजे चौंकाने वाले हैं। इस लिस्ट में टॉप 3 में किसी भी अमेरिकी ब्रांड का नाम नहीं है। और जो सबसे ऊपर है, वह न Apple है, न Samsung और न ही Google, बल्कि लीड Oppo का एक फ्लैगशिप मॉडल कर रहा है।
DxOMark की लेटेस्ट स्मार्टफोन कैमरा (केवल रियर सेटअप के लिए) रैंकिंग की लिस्ट कहीं न कहीं चौंकाती है। यहां टॉप रैंक Oppo Find X8 Ultra के हिस्से आई है, जिसने V6 टेस्ट में 169 स्कोर हासिल किया है। बता दें DxOMark एक कमर्शियल वेबसाइट है जो कैमरों, लेंसों, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज की पिक्चर क्वालिटी को बेंचमार्क करती है। यह हर मोबाइल के रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी कैमरा और कुछ अन्य फैक्टर्स को बारीकी से टेस्ट करने का दावा करती है, जिसके बेस पर स्मार्टफोन मॉडल्स को स्कोर दिया जाता है।
DXOMark के अनुसार, Oppo Find X8 Ultra के बाद प्लेटफॉर्म को Vivo X200 Ultra का रियर कैमरा सेटअप बेहतर लगा। इसके बाद तीसरा नंबर Huawei Pura 70 Ultra ने हासिल किया, जिसके बाद जाकर चौथे नंबर पर iPhone 16 Pro Max का नंबर आया। इन तीनों को क्रमश: 167, 163 और 161 स्कोर मिला है। वहीं, पांचवे स्थान पर Google का Pixel 9 Pro XL था, जिसने 160 स्कोर हासिल किया है।
यदि आप Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दें कि DxOMark की लिस्ट में यह मॉडल टॉप 10 में भी शामिल नहीं है, बल्कि इसे 18वां स्थान मिला है। इस हैंडसेट ने 151 स्कोर हासिल किया है।
Oppo का यह फ्लैगशिप कैमरा फोन है जिसमें 1-इंच Sony LYT-900 सेंसर, चार 50MP कैमरा सेंसर (wide + ultrawide + 3x telephoto + 6x periscope) और एडवांस्ड कंप्यूटेशनल इमेजिंग टेक्नोलॉजी है। इसकी जूम, डिटेल और डायनामिक रेंज परफॉर्मेंस को DxOMark ने 'आउटस्टैंडिंग' कहा है।
Vivo ने इस फोन में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ 50MP के दो सेंसर और एक 200MP पेरिस्कोप लेंस दिया है, जो कंपनी के मुताबिक, जबरदस्त क्लैरिटी देने का दावा करता है। इसका कैमरा आउटपुट, खासतौर पर पोर्ट्रेट और लो-लाइट में लीड कर रहा है और इसकी इमेज प्रोसेसिंग भी रिफाइंड बताई गई है।
Huawei Pura 70 Ultra का कैमरा सिस्टम भी बीस्ट प्रतीत होता है। इसमें एक 50MP मेन सेंसर, 40MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसका वेरिएबल अपर्चर, सेंसर-शिफ्ट स्टेबलाइजेशन और XMAGE इमेज इंजन इसे प्रोफेशनल ग्रेड फोटोग्राफी में भी मजबूत बनाते हैं।
Apple का फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max मॉडल अब चौथे नंबर पर है। इसमें 48MP का मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड और 48MP का 5x टेलीफोटो कैमरा है। इसका कलर टोन और HDR हैंडलिंग शानदार माने जाते हैं, लेकिन DxOMark के मुताबिक, यह जूम और डिटेलिंग में Oppo और Vivo जैसे ब्रांड्स से पीछे रह गया है।
Oppo Find X8 Ultra कैमरा स्कोर 169 के साथ सबसे ऊपर है।
नहीं, वह चौथे नंबर पर है। उससे ऊपर Oppo, Vivo और Huawei हैं।
इसमें चार 50MP कैमरा और एक 2MP सेंसर का सेटअप है जिसमें जूम और अल्ट्रावाइड परफॉर्मेंस बेस्ट मानी गई है।
200MP टेलीफोटो लेंस और Zeiss ट्यूनिंग के कारण इसका पोर्ट्रेट और क्लैरिटी शानदार है।
हां, Pura 70 Ultra अब भी टॉप 3 में है और 163 स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन