Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है। Samsung Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है।
Photo Credit: Unsplash/ hdbernd
Samsung के नए Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 फोन सहित कई अन्य मॉडल्स को बड़ी संख्या में चुरा लिया गया है। लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट के पास, अंदाजन 12,000 Samsung डिवाइसों से भरा एक ट्रक लुटा गया है, जिसमें करीब 5,000 Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 शामिल थे। बाकी में Galaxy Watch 8, Galaxy S25 व A16 मॉडल्स भी थे। घटनास्थल से ट्रक गायब हो गया, जिसके बाद कंटेनर तो मिला लेकिन उसका सामान गायब था।
Yonhapnewstv की रिपोर्ट बताती है कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के पास सैमसंग के डिवाइसों से भरा एक ट्रक लूटा गया है, जिनमें करीब 12,000 Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7, Galaxy Watch 8, Galaxy S25 और Galaxy A16 मॉडल्स शामिल थें। चोरी हुई डिवाइसेज का कुल दाम 9-10 मिलियन यूरो, यानी लेटेस्ट कन्वर्जन के हिसाब से भारत में लगभग 100 करोड़ रुपये से ऊपर बताया जा रहा है।
रिपोर्ट बताती है कि ट्रक एयरपोर्ट से वेराहाउस ट्रांसफर हुआ था लेकिन बीच में ही किसी ने उसमें रुकावट डाली। इस पर अभी ब्रिटिश पुलिस की जांच जारी है। Samsung ने बताया कि इन फोन को इंश्योरेंस से कवर किया गया था, इसलिए फाइनेंशियल नुकसान नहीं होगा।
बता दें कि Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है। वहीं 12GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,86,999 रुपये है। दूसरी ओर Samsung Galaxy Z Flip 7 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि 12GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है।
दूसरी ओर Samsung Galaxy S25 को भारत में 80,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें बेस 12GB रैम और 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन आता है।
यह घटना लंदन में 2 अगस्त को एक लॉजिस्टिक्स डिपो में हुई, जब एक पूरा ट्रक Samsung Galaxy Z Fold 7 डिवाइसेज से भरा हुआ चोरी कर लिया गया।
चोरी हुए फोनों की कुल कीमत करीब 100 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
हां, ये डिवाइसेज भारत में लॉन्च हो चुके हैं।
हां, Samsung ने सभी IMEI नंबर ब्लॉक कर दिए हैं, जिससे चोरी हुए डिवाइस यूजलेस हो जाएंगे।
अब तक पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन जांच जारी है।
Samsung ने घटना की कथित पुष्टि की है, लेकिन खुले तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन