Redmi 15C 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81 दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Xiaomi के HyperOS पर चल सकता है
यह स्मार्टफोन Xiaomi के HyperOS पर चल सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi जल्द ही अफोर्डेबल सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह Redmi 15C 5G हो सकता है। इस स्मार्टफोन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। यह Redmi 14C 5G की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
XpertPick की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Xiaomi के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - 2508CRN2BC के साथ लिस्टिंग हुई है। यह आगामी Redmi 15C 5G हो सकता है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन की बैटरी के 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने का पता चला है। Redmi 15C 5G को तीन कलर्स - लैवेंडर, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है।
हाल ही में ऑनलाइन रिटेलर Epto.it की वेबसाइट पर Redmi 15C की लिस्टिंग हुई थी। इसका इटली सहित कुछ यूरोपीय देशों में में 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 134 यूरो (लगभग 13,450 रुपये) और 4 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस लगभग 155 यूरो (लगभग 16,000 रुपये) का हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। Redmi 15C 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81 दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Xiaomi के HyperOS पर चल सकता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, Bluetooth, Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन को Poco C85 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर लाया जा सकता है Redmi 15C की 6,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इस स्मार्टफोन का साइज 173.16 x 81.07 x8.2 mm और भार लगभग 205 ग्राम का हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स की मिड-रेंज में Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन