Apple के सबसे पतले iPhone को चीन में मिली हरी झंडी, Tim Cook ने जताई खुशी, कहा...
Apple ने चीन में अपने पहले eSIM-only iPhone Air को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। चीन के तीनों प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स को eSIM ट्रायल की मंजूरी मिल चुकी है। Tim Cook खुद चीन में मौजूद रहेंगे। डिवाइस 17 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर और 22 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। iPhone Air की कीमत चीन में 7,999 युआन (लगभग 99,800 रुपये) रखी गई है। यह iPhone 17 Pro सीरीज के साथ एक प्रीमियम सेगमेंट मॉडल के तौर पर पेश किया गया है।