हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर - Vivo V2507A के साध दिखा था। यह iQOO Z10 Turbo+ हो सकता है
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO का Z10 Turbo+ जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की Z10 Turbo सीरीज का हिस्सा होगा। इस सीरीज में iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को लॉन्च किया गया है। iQOO Z10 Turbo में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8400 और Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 दिया गया है।
कंपनी ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि iQOO Z10 Turbo+ को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट होगा। इसमें 8,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर - Vivo V2507A के साध दिखा था। यह iQOO Z10 Turbo+ हो सकता है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9400+ और 16 GB का RAM होने का संकेत मिला है। इसमें Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे सिंगल कोर टेस्ट में 2,196 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,907 प्वाइंट का स्कोर मिला है।
इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 4,400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। कंपनी ने अप्रैल में चीन में iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को पेस किया था। इस सीरीज के Turbo Pro वेरिएंट के समान iQOO Z10 Turbo Pro+ की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 8,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। iQOO की इस सीरीज में यह सबसे अधिक बैटरी कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन हो सकता है।
हाल ही में कंपनी ने भारत में iQOO Z10R को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा है। iQOO Z10R में फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन