बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo का Y400 5G जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। पिछले महीने Vivo ने भारत में Y400 Pro 5G को पेश किया था। हालांकि, कंपनी ने Y400 5G के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी है।
एक मीडिया रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के प्राइस और कलर के विकल्पों को लीक किया गया है। Vivo Y400 5G का प्राइस 20,000 रुपये से कम हो सकता है। इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज कैटेगरी में लाया जा सकता है।
कंपनी ने Y400 Pro 5G के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया था। इसके 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को Glam White और Olive Green कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Vivo Y400 5G के स्पेसिफिकेशंस (अनुमानित)इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसके फ्रंट में कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है। इस सीरीज के Pro वर्जन की तुलना में इस
स्मार्टफोन के फीचर्स और परफॉर्मेंस में कुछ कमी हो सकती है। कंपनी के Y400 Pro 5G में 6.77 इंच फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 300 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। Y400 Pro 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Y400 Pro 5G में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें AI Photo Enhance, AI Erase और AI Note Assist शामिल हैं। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल मार्केट में इस वर्ष की दूसरी तिमाही में Vivo ने 4.8 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। दूसरी तिमाही में इस चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने 2.71 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स की है।