ऑफिस में काम कर रहे हों या घर पर काम कर रहे हों, फ्लेक्सिबल वर्किंग के लिए लैपटॉप बहुत ज्यादा काम आता है।
Photo Credit: Unsplash/Yura Fresh
आज के समय में लैपटॉप का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
आज के समय में लैपटॉप का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है। चाहे आप ऑफिस में काम कर रहे हों या घर पर काम कर रहे हों, फ्लेक्सिबल वर्किंग के लिए लैपटॉप बहुत ज्यादा काम आता है। आज के समय में बदलते वर्किंग कल्चर के बाद लोग कॉफी शॉप में बैठकर काम करते हैं और सफर में भी लैपटॉप से काम करते हुए नजर आ जाएंगे। आमतौर पर आने वाले लैपटॉप एक बार चार्ज होकर 3 से 7 घंटे तक चल सकते (कुछ ज्यादा या कम भी हो सकते हैं) हैं। अगर आपके लैपटॉप की बैटरी इससे पहले ही खत्म हो जाती है और बार-बार चार्ज करने का झंझट रहता है तो आपको अब इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ तरकीबें बता रहे हैं, जिनसे आप लैपटॉप की बैटरी को लंबे समय तक चला पाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन