मलेशिया की SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर 'Realme 15 Pro 5G Game of Thrones L. E.' को देखा गया है
इस स्मार्टफोन को एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने पिछले महीने Realme 15 Pro को इस सीरीज के बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। कंपनी की योजना Realme 15 Pro का Game of Thrones लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लाने की भी है। इस लिमिटेड एडिशन वेरिएंट को एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।
Xpertpick की एक रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया की SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर 'Realme 15 Pro 5G Game of Thrones L. E.' को देखा गया है। इसका मॉडल नंबर इस स्मार्टफोन के सामान्य वर्जन के समान RMX5101 है। इससे यह माना जा रहा है कि Realme 15 Pro Game of Thrones लिमिटेड एडिशन वेरिएंट के हार्डवेयर मे्ं कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme के इस स्मार्टफोन में कस्टम थीम वाला डिजाइन, अलग यूजर इंटरफेस एलिमेंट्स और स्टीकर्स हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन का बॉक्स Game of Thrones सीरीज जैसे डिजाइन वाला हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने नए स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Realme 15 Pro को कंपनी ने सबसे एडवांस्ड 'AI पार्टी फोन' बताया है। Realme ने कहा था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में 'पार्टी-इंस्पायर्ड कैमरा फीचर्स' दिए जाएंगे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाली इमेजिंग शामिल है, जिसमें कॉन्सर्ट और डांस फ्लोर जैसी डायनैमिक लाइटिंग की स्थितियों के अनुसार शटर स्पीड, कॉन्ट्रास्ट को रियल टाइम में एडजस्ट किया जा सकता है। Realme 15 Pro 5G RAM और स्टोरेज के चार वेरिएंट्स - 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB में लाया गया है।
इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 4 दिया गया है। Realme 15 Pro 5G Android 15-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 6.8-इंच फुल HD+ 4D Curve+ AMOLED डिस्प्ले (2,800 × 1,280 पिक्सल्स), 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की रियर कैमरा यूनिट में f/1.8 अपार्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बैटरी 80 W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन