चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का V60 जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी के V50 की जगह लेगा। इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 4 दिया जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने बताया है कि Vivo V60 को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह Android 16 पर बेस्ड OriginOS के साथ देश में पहला स्मार्टफोन हो सकता है। Vivo के स्मार्टफोन्स के इंटरनेशनल वर्जन में FuntouchOS का इस्तेमाल किया जाता रहा है। OriginOS केवल चीन में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में यह TUV वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2511 के साथ दिखा था। इससे V60 में 90 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होने का संकेत मिला था। इस स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस मई में चीन में पेश किए गए Vivo S30 के समान हो सकते हैं। Vivo S30 में डुअल-सिम दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच 1.5K (1,260×2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Vivo S30 को 12 GB के RAM + 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट के अलावा 12 GB + 512 GB और 16 GB + 512 GB के वेरिएंट्स में लाया गया है। इसमें Lemon Yellow, Mint Green और Peach Pink कलर्स के विकल्प हैं।
इस स्मार्टफोन ऑक्टाकोर 4 nm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700V 1/1.56-inch प्राइमरी कैमरा, 50 मेगपिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी 6,500 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ
कंपनी ने S30 Pro Mini को भी पेश किया था। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम, RAM और स्टोरेज स्पेसिफिकेशंस Vivo S30 के समान हैं। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का 1/1.56-inch Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।