HMD Pulse 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक: 120Hz डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आएगा 'बजट' फोन!
फिनलैंड की स्मार्टफोन मेकर कंपनी HMD Global अपनी Pulse सीरीज में नया फोन HMD Pulse 2 Pro लाने की तैयारी कर रही है। एक लीकस्टर ने डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है और साथ ही रेंडर्स भी दिखाए हैं, जो अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन आस्पेक्ट को दिखाते हैं। स्मार्टफोन के 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले से लैस होने की संभावना है। पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। वहीं, रियर में 50MP OIS कैमरा बताया गया है। बैटरी 5,000mAh कैपेसिटी की हो सकती है, जबकि प्रोसेसर Unisoc हो सकता है। स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए प्रतीत होता है कि अपकमिंग HMD फोन एक बजट मॉडल होगा।