इस स्मार्टफोन के 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये, 8 GB + 128 GB का 19,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 21,999 रुपये का है
इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco के Poco M8 5G की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 3 का इस्तेमाल किया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Poco M8 5G का प्राइस, उपलब्धता
इस स्मार्टफोन के 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये, 8 GB + 128 GB का 19,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 21,999 रुपये का है। इसे फ्रॉस्ट सिल्वर, ग्लेशियर ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Poco ने इसके लिए सीमित अवधि के लॉन्च ऑफर की घोषणा की है जिससे इस स्मार्टफोन का शुरुआती प्राइस घटकर 15,999 रुपये का होगा। इस ऑफर में Poco M8 5G के अन्य दो वेरिएंट्स के प्राइस क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये के होंगे। यह ऑफर 13 जनवरी की मध्य रात्रि तक रहेगा। इस ऑफर में 1,000 रुपये का लॉन्च बेनेफिट शामिल है। इसके अलावा HDFC बैंक, ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए की जा रही है।
Poco M8 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,392 पिक्सल्स) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। यह Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 3 दिया गया है। Poco M8 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा 4K रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इस स्मार्टफोन के लिए चार वर्ष के OS अपग्रेड और छह वर्ष के सिक्योरिटी उपलब्ध कराए जाएंगे।
Poco M8 5G में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 5,520 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 18 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का साइज 164 x 75.42 x 7.35 mm और भार लगभग 178 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
आपको 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, सरकार ने Blinkit, Zomato को दी टाइम लिमिट हटाने की हिदायत
2026 Tata Punch फेसलिफ्ट हुई लॉन्च: टेक अपग्रेड्स, डिजाइन अपडेट्स और नया इंजन ऑप्शन, कीमत 5.59 लाख से शुरू
Samsung Galaxy A07 5G हुआ लॉन्च: जानें 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले वाले बजट सैमसंग फोन की कीमत