पुलिस ने अब तक कथित तौर पर 20.34 लाख रुपये के प्रोडक्ट जब्त कर लिए हैं। इनमें 16 आईफोन, 2 मैकबुक, एक डेस्कटॉप कंप्यूटर, एक Vivo मोबाइल फोन, एक गेमिंग लैपटॉप, एक Apple Airpods और एक Panasonic एयर कंडीशनर शामिल हैं। उन्होंने 2.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं और 30 लाख रुपये का बैंक बैलेंस फ्रीज किया है।