महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
Samsung ने अपने स्मार्ट फ्रिज यूजर्स को एक नया "सरप्राइज" दिया है और वो है विज्ञापन दिखाने वाला पैनल। कंपनी ने अमेरिका में अपने Family Hub फ्रिज सीरीज के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट करना शुरू किया है, जो फ्रिज की स्क्रीन पर अब रोटेटिंग Ads दिखाएगा। बता दें कि फैमिली हब सीरीज के रेफ्रिजरेटर्स कंपनी की ओर से बेहद प्रीमियम मॉडल्स हैं, जिनमें 9 इंच से लेकर 32 इंच तक के डिस्प्ले मिलते हैं। यूजर्स इन डिस्प्ले पर वीडियो कॉल कर सकते हैं, यूट्यूब देख सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन अब Samsung उन्हें विज्ञापन भी दिखाने वाला है।