आज के समय में चाहें शहर हो या गांव सभी जगह स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गया है। युवाओं से लेकर बच्चे और बुर्जुग तक स्मार्टफोन उपयोग करते हुए नजर आ जाएंगे। मगर इसके साथ-साथ एक परेशानी लोगों को होती है जो कि विज्ञापनों के चलते आती है। चाहे वेबसाइट पर सर्फिंग करें, या फिर गेम्स खेलते हुए ऐड हर जगह यूजर्स को परेशान करते हैं। अगर आप भी स्मार्टफोन पर आने वाले विज्ञापनों से परेशान हो गए हैं तो अब आपको इससे छुटकारा पाने का तरीका बता रहे है। आइए जानते हैं फोन पर ऐड से छुटकारा कैसे पाएं और बिना किसी परेशानी के फोन उपयोग करें।
फोन पर ADs से कैसे पाएं छुटकारा:
सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है, उसके बाद आपको वाई-फाई पर क्लिक करना है।
वाई-फाई पर क्लिक करने बाद मौजूदा कनेक्ट वाई-फाई के पास दाईं और नजर आ रहे i आइकन पर क्लिक करना है।
i आइकन पर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल करके सबसे नीचे आना है और Configure DNS पर क्लिक करना है।
अब यहां ऑटोमैटिक और मैनुअल का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, आपको मैनुअल का ऑप्शन चुनना है।
मैनुअल ऑप्शन का चयन करने के बाद आपको Add Server पर क्लिक करना है।
एड सर्वर पर क्लिक करने के बाद आपको Dns.adguard.com टाइप करना है।
Dns.adguard.com टाइप करने के बाद टॉप पर दाईं ओर नजर आ रहे सेव ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको ऐड से छुटाकार मिल जाएगा।