Apple ने App Store सर्च रिजल्ट्स में ज्यादा विज्ञापन जोड़ने का ऐलान किया है, बदलाव 2026 से लागू होगा।
Photo Credit: Unsplash/ James Yarema
Apple ने App Store को लेकर एक बड़ा बदलाव अनाउंस किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि App Store सर्च रिजल्ट्स में अब ज्यादा विज्ञापन (Ads) दिखाए जाएंगे। Apple Ads वेबसाइट पर जारी अपडेट के मुताबिक, यह बदलाव 2026 से लागू किया जाएगा। अभी App Store में किसी भी सर्च पर सिर्फ एक ही ऐड सबसे ऊपर दिखाई देता है, लेकिन आने वाले समय में सर्च रिजल्ट्स के नीचे की तरफ भी ऐड प्लेसमेंट जोड़े जाएंगे। यह कदम Apple के एड बिजनेस को और विस्तार देने की दिशा में देखा जा रहा है।
कंपनी के मुताबिक (via 9to5Mac), App Store पर ज्यादातर यूजर्स ऐप्स सर्च के जरिए ही ढूंढते और डाउनलोड करते हैं। Apple का कहना है कि करीब 65 प्रतिशत ऐप डाउनलोड्स सीधे सर्च के बाद होते हैं। इसी वजह से Apple Ads के तहत अब सर्च क्वेरीज में एक्स्ट्रा ऐड स्पॉट्स जोड़े जा रहे हैं, ताकि डेवलपर्स और एडवर्टाइजर्स को ज्यादा मौके मिल सकें। इन नए ऐड प्लेसमेंट्स के लिए किसी अलग कैंपेन या सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं होगी।
Apple ने साफ किया है कि एडवर्टाइजर्स किसी खास पोजिशन को चुन या उस पर बोली नहीं लगा पाएंगे। ऐड कहां दिखेगा, यह पूरी तरह ऑक्शन सिस्टम पर निर्भर करेगा, जिसमें बिड अमाउंट और उसकी रैंकिंग जैसे फैक्टर्स शामिल होंगे। यानी एक ही कैंपेन में कभी ऐड ऊपर दिख सकता है और कभी सर्च रिजल्ट्स के नीचे। हालांकि, ऐड का फॉर्मेट हर पोजिशन पर एक जैसा ही रहेगा।
बिलिंग मॉडल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। Apple Ads पहले की तरह कॉस्ट पर टैप या कॉस्ट पर इंस्टॉल के आधार पर ही चार्ज करेगा। जब 2026 में नए ऐड यूनिट्स रोलआउट होंगे, तो मौजूदा सर्च ऐड कैंपेन अपने आप इन नए स्लॉट्स के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
Apple का दावा है कि हर हफ्ते 800 मिलियन से ज्यादा यूजर्स App Store विजिट करते हैं और 85 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपनी विजिट के दौरान कम से कम एक ऐप डाउनलोड करते हैं। कंपनी के मुताबिक, सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर दिखने वाले ऐड्स की कन्वर्जन रेट करीब 60 प्रतिशत है। नए ऐड प्लेसमेंट्स iOS और iPadOS 26.2 या उससे नए वर्जन पर सपोर्ट किए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!