• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!

महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!

27 अक्टूबर से रोलआउट हुए इस अपडेट के बाद, 21.5 इंच और 32 इंच स्क्रीन वाले Family Hub मॉडल्स पर होम स्क्रीन के नीचे एक रोटेटिंग पैनल दिखाई देगा।

महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!

Photo Credit: Samsung

ख़ास बातें
  • 27 अक्टूबर से रोलआउट हुआ था अपडेट
  • 21.5 इंच और 32 इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स पर होम स्क्रीन पर जुड़ा पैनल
  • 3 नवंबर से यह पैनल हर 10 सेकंड में बदलता रहेगा, जिसमें Ads दिखाई देंगे
विज्ञापन

Samsung ने अपने स्मार्ट फ्रिज यूजर्स को एक नया "सरप्राइज" दिया है और वो है विज्ञापन दिखाने वाला पैनल। कंपनी ने अमेरिका में अपने Family Hub फ्रिज सीरीज के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट करना शुरू किया है, जो फ्रिज की स्क्रीन पर अब रोटेटिंग Ads दिखाएगा। बता दें कि फैमिली हब सीरीज के रेफ्रिजरेटर्स कंपनी की ओर से बेहद प्रीमियम मॉडल्स हैं, जिनमें 9 इंच से लेकर 32 इंच तक के डिस्प्ले मिलते हैं। यूजर्स इन डिस्प्ले पर वीडियो कॉल कर सकते हैं, यूट्यूब देख सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन अब Samsung उन्हें विज्ञापन भी दिखाने वाला है।

27 अक्टूबर से रोलआउट हुए इस अपडेट के बाद, 21.5 इंच और 32 इंच स्क्रीन वाले Family Hub मॉडल्स पर होम स्क्रीन के नीचे एक रोटेटिंग पैनल दिखाई देगा। 3 नवंबर से यह पैनल हर 10 सेकंड में बदलता रहेगा और न्यूज, कैलेंडर, वेदर और क्यूरेटेड एड्स के बीच साइकिल करेगा। ये विज्ञापन सिर्फ वेदर और कलर थीम्स में दिखेंगे। Art और Album थीम्स पर नहीं। वहीं Daily Board मोड में रोटेटिंग बार नहीं होगा, लेकिन ग्रिड लेआउट में एक सिंगल ad tile दिख सकता है।

Samsung ने कहा है कि फिलहाल जो ads दिखाए जा रहे हैं, वे उसके अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से जुड़े हैं। कंपनी का दावा है कि ये नॉन-पर्सनल ads हैं, यानी इसमें किसी यूजर की ट्रैकिंग या डेटा कलेक्शन नहीं किया जा रहा। फिलहाल ये अपडेट सिर्फ अमेरिका में रोलआउट हो रहा है और इसमें 9 इंच वाले Family Hub मॉडल्स या AI Home स्क्रीन वाले ओवन, वॉशर या ड्रायर शामिल नहीं हैं।

एक अच्छी बात यह है कि अब Settings में एक ‘Advertisements' टॉगल भी दिखाई देगा, जिसे ऑफ करने पर ads गायब हो जाएंगे, लेकिन साथ ही वेदर, न्यूज और कैलेंडर विजेट्स भी हट जाएंगे। इसके लिए Settings खोलें और Advertisements पर जाएं और इस ऑप्शन को Off कर दें।इससे पूरा ad पैनल हट जाएगा। अगर आप widgets रखना चाहते हैं, तो हर ad के कोने में दिख रहे “X” पर टैप करें। वह ad तब तक नहीं लौटेगा जब तक नया प्रोमोशन शुरू न हो।

क्या Samsung ने सच में अपने फ्रिज में Ads दिखाने शुरू कर दिए हैं?

हां, Samsung ने अपने Family Hub Smart Fridges (21.5 इंच और 32 इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स) में एक नया अपडेट दिया है जो Weather और Colour थीम्स पर स्क्रॉलिंग ऐड पैनल दिखाता है।

ये Ads किस तरह के हैं और कहां दिखेंगे?

ये ऐड्स नीचे की स्क्रीन पर 10 सेकंड के अंतराल में घूमेंगे और न्यूज, कैलेंडर, वेदर अपडेट्स के साथ दिखाई देंगे। शुरुआत में सिर्फ Samsung के अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ को प्रमोट किया जा रहा है।

क्या ये Ads यूजर को ट्रैक करते हैं?

नहीं, Samsung के मुताबिक ये ऐड्स “contextual और non-personal” हैं। यानी ये यूजर डेटा या ट्रैकिंग पर आधारित नहीं हैं।

क्या Ads को बंद किया जा सकता है?

हां, बिल्कुल। Settings -> Advertisements में जाकर टॉगल ऑफ करने पर Ads पूरी तरह बंद हो जाएंगे। ध्यान रहे, इससे वेदर, कैलेंडर और न्यूज विजेट्स भी गायब हो जाएंगे।

क्या यह अपडेट सभी फ्रिज मॉडल्स के लिए है?

नहीं, यह अपडेट सिर्फ US मार्केट के लिए रोलआउट हुआ है और 9 इंच या 7 इंच वाले छोटे Family Hub या AI Home स्क्रीन वाले अप्लायेंसेज (जैसे ओवन, वॉशर, ड्रायर) इसमें शामिल नहीं हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले एयर कंडीशनर, सिर्फ 30 सेकेंड में कूलिंग और 1 मिनट में हीटिंग
  2. Aadhaar की फोटो कॉपी की नहीं पड़ेगी जरूरत, नए Aadhaar ऐप से होगा ऑफलाइन वेरिफिकेशन, जानें कैसे
  3. एक बार चार्ज करने पर 90 दिनों तक चलने वाला Mijia Electric Shaver Pro लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
  4. Dhurandhar कब आएगी OTT पर? सामने आई नई डेट, अब तक 130 करोड़ का कलेक्शन!
  5. WhatsApp ग्रुप से चुपचाप कैसे निकलें बाहर, ये तरीका आएगा आपके काम
  6. Motorola Moto G Stylus 2026 की पहली झलक! ट्रिपल कैमरा के साथ डिजाइन आया सामने
  7. बिना स्क्रीन वाला फिटनेस ट्रैकर! Polar Loop भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Poco C85 5G vs Samsung Galaxy M17 5G vs Motorola G45 5G: 15K में कौन सा फोन है बेस्ट?
  9. 29 हजार से भी सस्ता मिल रहा OnePlus का 50MP कैमरा, 6800mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन
  10. बच्चों का 'दिमाग खराब' कर रहा है सोशल मीडिया!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »