यदि आप ऐसे रीचार्ज प्लान की तालाश में हैं, जिनमें एक बार रीचार्ज कराने पर आपको सालभर तक दूसरे रीचार्ज की टेंशन न हो। तो Jio आपके लिए एक नहीं बल्कि तीन-तीन विकल्प लेकर आता है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में-
BSNL कंपनी प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटिड फ्री नाइट डाटा प्रदान कर रही है, जिसमें आपको आधी रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए Jio प्रीपेड प्लान मौजूदा प्राइस बैंड में 499 रुपये से 2,599 रुपये के बीच आते हैं। इनमें अलग-अलग वैलिडिटी मिलती है और साथ ही हाई स्पीड डेटा का कोटा भी अलग है।
प्लान में Unlimited free night data बेनेफिट भी शामिल है, जिसके तहत ग्राहकों को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। इसका मतलब यह है कि रात के समय इस्तेमाल किया डाटा आपके डेली 5 जीबी डाटा कोटा से नहीं काटा जाएगा।
इस प्लान में आपको डेली 2 जीबी डाटा के साथ-साथ 10GB Extra डाटा इस्तेमाल के लिए मुहैया कराया जाता है। इस तरह सालभर की वैधता के साथ आपको इस प्लान के तहत कुल मिलाकर 730GB + 10GB डाटा प्राप्त होता है।
बात यदि Airtel की करें, तो कंपनी के 84 दिन के डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान की कीमत 598 रुपये है। Jio का 84 दिन वाले डेली 1.5GB डाटा प्लान की कीमत 555 रुपये है। वहीं, Vi कंपनी इस तरह का प्लान 599 रुपये में पेश करती है।
बीएसएनएल चेन्नई ने एक ट्वीट के ज़रिए 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की जानकारी दी। हालांकि, BSNL ने गैजेट्स 360 को बताया है कि यह प्लान सिर्फ चेन्नई सर्कल के लिए नहीं है।
Vodafone Idea के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में असीमित लोकल और नेशनल वॉयस कॉलिंग मुफ्त मिलती है। इनमें 100 एसएमएस रोज़ाना मुफ्त मिलते हैं।