• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 हजार GB तक डाटा देते हैं Jio के ये 3 रीचार्ज प्लान, ये रही फुल डिटेल्स

365 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 हजार GB तक डाटा देते हैं Jio के ये 3 रीचार्ज प्लान, ये रही फुल डिटेल्स

यदि आप ऐसे रीचार्ज प्लान की तालाश में हैं, जिनमें एक बार रीचार्ज कराने पर आपको सालभर तक दूसरे रीचार्ज की टेंशन न हो। तो Jio आपके लिए एक नहीं बल्कि तीन-तीन विकल्प लेकर आता है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में-

365 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 हजार GB तक डाटा देते हैं Jio के ये 3 रीचार्ज प्लान, ये रही फुल डिटेल्स
ख़ास बातें
  • Jio के 3,499 रुपये के प्लान में डेली मिलता है 3GB डाटा
  • जियो के 2,599 रुपये के रीचार्ज में मिलता है 10GB एक्स्ट्रा डाटा
  • तीनों प्लान की वैधता 1 साल तक की है
विज्ञापन
कई यूज़र्स ऐसे रीचार्ज प्लान की तालाश में होते हैं, जिनमें एक बार रीचार्ज कराने पर उन्हें सालभर तक दूसरे रीचार्ज प्लान की टेंशन न हो। सालभर तक उन्हें उस एक रीचार्ज प्लान एक्टिवेशन के बाद कॉलिंग, डाटा और एसएमएस के रूप में सभी टेलीकॉम सुविधाएं प्राप्त हो। अगर आप Jio ग्राहक हैं, तो कंपनी आपके लिए ऐसे रीचार्ज प्लान के एक नहीं बल्कि तीन-तीन विकल्प लेकर आती है। हालांकि, कंपनी के पोर्टफॉलियों में लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के हिसाब से कई और रीचार्ज प्लान भी शामिल है, लेकिन हम आज आपको केवल 365 दिन यानी 1 साल तक की वैधता वाले रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।

Jio के सबसे किफायती लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान की बात करें, जिसमें आपको पूरे 365 दिन तक की वैधता प्राप्त होगी है... तो वह 2,399 रुपये का रीचार्ज पैक है। इस रीचार्ज पैक में ग्राहकों को 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा, इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा की सुविधा भी शामिल है, जिस लिहास से आपको 1 साल की वैलिडिटी के हिसाब से कुल मिलाकर यह प्लान 730GB हाई-स्पीड डाटा प्रदान करता है। साथ ही इस प्लान में यूज़र्स डेली 100 फ्री एसएमएस भेज सकते हैं।

दूसरा रीचार्ज प्लान  2,599 रुपये का है। इस रीचार्ज पैक में ग्राहकों को 1 साल तक की वैलिडिटी के साथ पिछले पैक की तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा प्राप्त होती है। इसके अलावा, इस प्लान में भी ग्राहकों को डेली 2 जीबी डाटा एक्सेस मिलता है, लेकिन इस प्लान की खासियत यह है कि ग्राहकों को इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा के अतिरिक्त 10GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। यानी आपको 1 साल की वैलिडिटी के हिसाब से कुल मिलाकर यह प्लान 730GB + 10GB यानी 740GB हाई-स्पीड डाटा प्रदान करेगा। प्लान भी डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।

तीसरे रीचार्ज प्लान की बात करें, तो यह 3,499 रुपये का है। इस रीचार्ज प्लान की खूबियां 2,399 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की तरह ही है। अंतर केवल डाटा एक्सेस में मौजूद है। दरअसल, 3,499 रुपये के इस पैक में ग्राहकों को 2 जीबी की जगह डेली 3 जीबी डाटा सुविधा प्रदान की जाती है। इस लिहाज से यह प्लान ग्राहकों को 1095GB डाटा का एक्सेस प्रदान करता है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Jio three long term recharge plan, jio
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारती एयरटेल बढ़ाएगी 5G नेटवर्क, 4G में नहीं होगा नया इनवेस्टमेंट
  2. NASA आर्टिमिस (Artemis) मून मिशन के लिए इन 9 कंपनियों पर खर्च करेगी 2.10 अरब रुपये!
  3. Volkswagen की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार मार्च में होगी पेश, जानें कितनी होगी कीमत
  4. Samsung की Galaxy S25 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, 4 लाख से ज्यादा मिले प्री-ऑर्डर
  5. 1 लाख 65 हजार किलोमीटर दूर धरती के मैग्नेटिक टेल में मिली रहस्यमयी 'कोरस वेव्स', भयानक पक्षी की आवाज जैसी सुनाई देती हैं!
  6. Latest OTT Release February 2025: ओटीटी पर The Mehta Boys, Bada Naam Karenge, Dhoom Dhaam जैसी फिल्में करेंगी धमाल!
  7. 365 दिनों तक 912.5GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, 5G, फ्री मूवी, टीवी शो देता है Jio का यह धांसू प्लान!
  8. मात्र Rs 499 से शुरू होने वाले ब्लूटूथ स्पीकर, गेमिंग हैडसेट Lyne Originals ने किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 1 लाख 55 हजार वाला Samsung का फोल्डेबल फोन मात्र 92 हजार रुपये में!
  10. IIT BHU का रिकॉर्ड प्लेसमेंट: छात्र का मिला Rs 2.2 करोड़ का पैकेज, अब तक 1,128 जॉब ऑफर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »