महंगे हुए प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बाद अब हर कोई एक अच्छा लॉन्ग टर्म रीचार्ज प्लान ढूंढने में लगा है, जिसमें एक बार रीचार्ज कराने पर आपको अच्छी-खासी वैलिडिटी प्राप्त हो। लॉन्ग-टर्म रीचार्ज प्लान की खासियत होती है कि एक बार प्लान एक्टिवेट कराने के बाद आपको कई महीने तक दूसरे रीचार्ज की टेंशन नहीं होती। यदि आप Vi ग्राहक हैं और आप भी इस तरह के किसी रीचार्ज प्लान की तलाश कर रहे थे, तो यह लेख आपके काम आने वाला है। आज हम आपको वीआई का लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के साथ आने वाले एक किफायती रीचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।
Vi के जिस रीचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं उसमें ग्राहकों को पूरे 70 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। यह वीआई का 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे किफायती रीचार्ज प्लान है।
इस रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डाटा एक्सेस प्रदान किया जाता है। 70 दिन तक की वैलिडिटी के साथ इस प्लान के तहत आपको कुल मिलाकर 105GB डाटा मुहैया कराया जाएगा। डाटा के अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी शामिल है, जिसमें आप 70 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटिड कॉलिंग का मज़ा ले सकते हैं। साथ ही यह प्लान रोज़ाना 100 फ्री एसएमएस करने की भी सुविधा देता है।
इन सब के अलावा, यह प्लान ‘Binge All Night' बेनेफिट से लैस हैं, जो कि यूज़र्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने की इज़ाजत देता है। वीकेंड रोलओवर बेनेफिट की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को सोमवार से शुक्रवार तक जितना डाटा इस्तेमाल नहीं किया गया है उसे शनिवार और रविवार में इस्तेमाल करने का मौका मिलता है।
इस रीचार्ज
प्लान की कीमत 599 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।