रिलायंस जियो ने अपनी शुरुआत जियो वेलकम ऑफर के साथ की। इस ऑफर के बाद कंपनी ने 31 मार्च 2017 तक मुफ्त डेटा, कॉल और एसएमस वाले हैप्पी न्यू ईयर प्लान का तोहफा दिया। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुखिया मुकेश अंबानी ने
जियो प्राइम मेंबरशिप का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही अंबानी ने बताया कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है।
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ ग्राहक जियो की मुफ्त सेवाओं का फायदा ले सकते हैं। इस मेंबरशिप के लिए ग्राहकों को एक साल के लिए 99 रुपये सब्सक्रिप्शन देना होगा। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम मौज़ूदा और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए है। इसके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2017 तक चलेगी।
अगर आप जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मेंबरशिप नहीं लेते हैं और रिलायंस जियो के आम टैरिफ प्लान लेते हैं, तो आपको पैकेज़ में क्या कुछ मिलेगा। आइये जानते हैं।
(
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन क्या है? ऐसे मिलेगी अनलिमिटेड डेटा और कॉल की सुविधा )
ग्राहकों को 99 रुपये के वार्षिक शुल्क के अलावा हर महीने 303 रुपये का रीचार्ज कराना पड़ेगा। इस तरह 12 महीने के लिए ग्राहकों को 3624 + 99 रुपये सब्सक्रिप्शन शुल्क के साथ कुल 3723 रुपये देने होंगे। जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ मात्र 3723 रुपये में आपको 12 महीने तक 1 जीबी के हिसाब से हर महीने 30 जीबी 4जी डेटा डेटा मिलेगा। वहीं, जियो कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर वाले ऑफर मिलते रहेंगे। इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को
अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि ग्राहक मेंबरशिप लेने के बाद 10,000 रुपये तक का फायदा पाएंगे।
और अगर हम 499 रुपये के टैरिफ प्लान की बात करें तो 28 दिन की वैधता वाले इस प्लान के तहत 4 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। जबकि रात को 2 बजे से 5 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। अगर 12 महीने के लिए 499 रुपये का प्लान लेते हैं तो ग्राहकों को 12 महीने के लिए कुल 5,988 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह 5,988 रुपये चुकाकर 12 महीने में सिर्फ 36 जीबी 4जी डेटा ही मिलेगा। यानी जियो प्राइम मेंबरशिप के साथ रिलायंस जियो ने ग्राहकों मुफ्त प्लान खत्म होने के बाद ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने की ठान ली है। और शायद यही वजह है कि जहां ग्राहकों को टैरिफ प्लान में करीब 6,000 रुपये चुकाने पर एक साल में 36 जीबी 4जी डेटा मिल रहा था, वहीं अब इस नए मेंबरशिप प्रोग्राम के साथ मात्र 3723 रुपये में एक साल में 365 जीबी 4जी डेटा मिल जाएगा।
मेंबरशिप जियो डॉट कॉम, माय जियो ऐप और जियो स्टोर के ज़रिए हासिल की जा सकती है। मुकेश अंबानी ने ज़ोर देकर कहा कि 1 अप्रैल से भले ही मुफ्त डेटा की सुविधा खत्म हो जाए, लेकिन ग्राहक हर टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मुफ्त रोमिंग की सुविधा पाते रहेंगे।