देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो इंफोकॉम ने प्रमुख शहरों में अक्टूबर से 5G कनेक्टिविटी शुरू करने की घोषणा की है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं। कंपनी की योजना अगले वर्ष के अंत तक देश के प्रत्येक जिले तक इस कवरेज को पहुंचाने की है। इसके साथ ही जियो ने Air Fiber कही जाने वाली सर्विस भी शुरू की है। इससे 5G हॉटस्पॉट के लिए सपोर्ट मिलेगा और यूजर्स को इस तेज स्पीड वाले नेटवर्क पर वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मिल सकेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सोमवार को हुई 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश भर में 5G नेटवर्क पर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च करने की
घोषणा की। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो इंफोकॉम ने देश में सबसे तेजी से 5G कनेक्टिविटी शुरू करने की एक महत्वकांक्षी योजना बनाई है। अक्टूबर में प्रमुख शहरों में इस नेटवर्क की शुरुआत के बाद हर महीने इसकी कवरेज बढ़ाई जाएगी। अंबानी ने बताया, "हम अपने वायरलेस और वायरलाइन एसेट्स का इस्तेमाल देश भर में फाइबर क्वालिटी वाले ब्रॉडबैंड को पहुंचाने के लिए करेंगे।"
हाल ही में हुई स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो ने लगभग 11 अरब डॉलर का स्पेक्ट्रम हासिल किया था। यह इस नीलामी में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनी थी। कंपनी की AGM में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को रिलायंस ग्रुप के रिटेल बिजनेस का हेड बनाने की घोषणै भी की गई। यह एशिया के सबसे धनी परिवारों में शामिल अंबानी परिवार में उत्तराधिकार की योजना का एक बड़ा संकेत है। इससे पहले जून में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इंफोकॉम का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। ईशा ने AGM में बताया कि रिलायंस रिटेल फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बिजनेस भी शुरू करेगी।
रिलायंस जियो इंफोकॉम की शुरुआत कुछ वर्ष पहले की गई थी। कंपनी ने टैरिफ की आक्रामक दरों और बड़े नेटवर्क के कारण
टेलीकॉम मार्केट में तेजी से अपनी पहुंच बढ़ाई है। इसने भारती एयरटेल जैसे प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर इस मार्केट में पहला स्थान हासिल किया है। टेलीकॉम सर्विस के अलावा रिलायंस जियो ने कुछ अन्य सेगमेंट में भी शुरुआत की है। कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हो रही है।