Reliance Jio Prime मेंबरशिप के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन है। एक अप्रैल से रिलायंस जियो के रेगुलर प्लान लागू हो जााएंगे। लेकिन, ग्राहक 99 रुपये का शुल्क देकर जियो प्राइम प्लान के लिए रीचार्ज करा सकते हैं। प्राइम मेंबरशिप के लिए वैधता 31 मार्च 2018 तक होगी।
Jio Prime को फरवरी में लॉन्च किया गया था।
बता दें कि जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान को आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है। इसलिए अब इस जियो प्राइम ऑफर के आगे बढ़ने की उम्मीद बेहद कम है। गैज़ेट्स 360 ने एक पिछली रिपोर्ट में आपको बताया था कि कंपनी ने 5 करोड़ ग्राहकों तक रिलायंस जियो प्राइम ऑफर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था और वह पूरा हो गया है।
( यह भी पढ़ें:
रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलना शुरू, जानें सारे प्लान )
जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन है क्या? यह एक ख़ास ऑफर है जिससे रिलायंस जियो द्वारा दिए जा रहे हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत मिलने वाले ऑफर एक और साल तक बढ़ जाएंगे। जियो प्राइम प्लान के तहत आप एक मासिक शुल्क चुकाकर सिर्फ 303 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट (हाई-स्पीड पर 1 जीबी प्रतिदिन) पा सकते हैं। अगर आप आज जियो प्राइम नहीं लेते हैं तो आपको रेगुलर जियो प्लान पर पोर्ट करना होगा। और उसके लिए पहले बताए जा चुके जियो टैरिफ प्लान के लिए शुल्क देना होगा।
ऐसे रीचार्ज करें जियो प्राइम - रिलायंस जियो सिम वाले अपने डिवाइस पर मायजियो ऐप लॉन्च करें
- अगर आपके पास पुराना ऐप है, तो आपको सबसे पहले ऐप अपडेट करना होगा
- अगले स्क्रीन, पर आपको जियो ऐप की एक लिस्ट दिखेगी। इस लिस्ट में मायजियो ऐप सबसे ऊपर होगा।
- मायजियो के पास बने ओपन बटन पर टैप करें।
- इसके बाद आपके साइन इन करना होगा- याद रखें कि आपका जियो नंबर ही आपका यूज़रनेम है। और अगर आपने पहले कोई पासवर्ड सेट नहीं किया है तो आपको ऐसा करना पड़ेगा।
- ऐप के होम स्क्रीन पर, बायीं तरफ नीचे बने 'रीचार्ज' पर टैप करें। अगर आप किसी और स्क्रीन पर हैं, तो सबसे ऊपर बांयीं तरफ दिख रहे मेन्यू बटन पर टैप करें और फिर जियो प्राइम पर टैप करें।
- 99 रुपये वाले बटन पर टैप कर जियो प्राइम चुनें।
- इसके बाद पेमेंट विकल्प चुनें और भुगतान पूरा करें
एक बार पेमेंट पूरा होने के बाद, आपका जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा।
रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत मुफ्त सेवाएं मिलने का आज आखिरी दिन है। एक अप्रैल के बाद आपको 303 रुपये चुकाने होंगे, जिससे आपको हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। इस ऑफर के तहत कई और जियो प्राइम प्लान भी हैं जिनके लिए आप रीचार्ज कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।