मुकेश अंबानी ने गुरुवार को रिलायंस जियो वेंचर को कॉमर्शियल तौर पर लॉन्च करने का ऐलान किया। देशभर में लोग रिटेल स्टोर के बाहर रिलायंस जियो सिम कार्ड पाने के लिए लंबी कतार में देखे जा रहे हैं। यह सिम
5 सितंबर से हर किसी के लिए उपलब्ध होगा। बात दें कि रिलायंस जियो पर कोई भी
फोन कॉल करने पर पैसा नहीं लगेगा। यह ऑफर लाइफटाइम के लिए है। इसके अलावा ग्राहकों को कोई रोमिंग चार्ज भी नहीं लगेगा। ये सारे ऑफर हर टैरिफ प्लान पर लागू होंगे। और इन
टैरिफ प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
- भारत की सीमाओं के भीतर रिलायंस जियो में वॉयस कॉल और रोमिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. मुकेश अंबानी ने कहा, ग्राहकों से सिर्फ एक ही चीज़ - डाटा या वॉयस कॉल - का पैसा लिया जाना चाहिए, दोनों का नहीं।
- रिलायंस जियो में डाटा कीमतें भी ग्राहकों से अब तक वसूली जा रही कीमतों की तुलना में 20 फीसदी ही हैं. रिलायंस जियो में एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा के लिए सिर्फ 50 रुपये वसूले जाएंगे।
- जियो में शेष ऑपरेटरों की तरह 'ब्लैकआउट डे' नहीं होंगे - जैसे दिवाली जैसे मौकों पर मुफ्त एसएमएस वाली ऑफर काम करना बंद कर देती हैं, क्योंकि संदेश ज़्यादा भेजे जाते हैं।
- सोमवार से, कोई भी रिलायंस जियो की सेवाओं के लिए साइन अप कर सकेगा, और 31 दिसंबर तक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- दूसरी ओर, प्रतियोगी कंपनियों ने शिकायत की है कि जियो, जो अभी बीटा चरण (टेस्टिंग फेज़) में होने का दावा कर रहा है, ने फोर्थ जेनरेशन या 4जी एयरवेव का इस्तेमाल कर ग्राहकों को तोड़ने के लिए मुफ्त कॉल ट्रायल की पेशकश की।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।