मुंबई में आयोजित रिलायंस की सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी से जियो नेटवर्क का ऐलान कर दिया। मुकेश अंबनी ने कम कीमत वाले
जियो 4जी टैरिफ प्लान जिनकी कीमत 50 रुपये/जीबी का ऐलान किया और अगर आपका इस्तेमाल ज्यादा है तो यह 25 रुपये/ जीबी तक पहुंच जाएगा। रिलायंस जियो 5 सितंबर सोमवार से सभी यूज़र के लिए लॉन्च किया जाएगा। अंबानी के कहा कि सभी यूज़र के लिए 31 दिसंबर 2016 तक जियो वेलकम ऑफर मिेलेगा।
अंबानी ने भारत में 'गांधीगीरी' के आइडिया की बात करते हुए आगे कहा कि अब ''अब देखना होगा कि लोग 'डेटागीरी' के साथ क्या करते हैं।'' मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि 31 दिसंबर 2016 तक जियो डेटा पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा कई जियो ऐप्स और सर्विस का भी दिसंबर 2017 तक मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं वॉयस कॉल लाइफटाइम के लिए मुफ्त हैं।
सालाना आम बैठक में अंबानी ने बात करते हुए बताया कि कैसे आधुनिक दुनिया में डेटा ऑक्सीजन की तरह है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता के लिए यूज़र को डेटा अफॉर्डेबल दाम में उपलब्ध कराया गया है। अंबानी के मुताबिक, मार्च 2017 तक जियो भारत की 90 प्रतिशत आबादी को कवर करेगा।
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा, "वह जियो सर्विस को देश के 120 करोड़ लोगों को समर्पित करते हैं। रिलायंस जियो प्रधानमंत्री मोदी के देश के हर नागरिक ऑनलाइन जोड़ने के सपने को साकार करेगा। रिलायंस जियो डेटा की कमी से डेटा की बहुतायत की ओर ले जाएगा।"
रिलायंस जियो के रोडमैप के बारे में उन्होंने कहा, "आज की तारीख में जियो नेटवर्क की पहुंच 18 हज़ार शहरों और 2 लाख से ज्यादा गावों तक है। मार्च 2017 तक इस नेटवर्क की पहुंच देश की 90 फीसदी आबादी तक हो जाएगी।"