रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट में कदम रखते ही उथल-पुथल मचा दिया। कंपनी ने सबसे पहले 31 दिसंबर 2016 तक अपने ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल और अनलिमिटेड 4जी डेटा देने का ऐलान किया। हालांकि, इस ऐलान के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच कीमत की जंग नहीं छिड़ी।
अब रिलायंस जियो ने अपनी मुफ्त सेवाओं को 31 मार्च 2017 तक देने का फैसला किया है। ऐसे में अन्य कंपनियों ने नए प्लान और रीचार्ज पैक पेश किए हैं। इन पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, और डेटा का फायदा मिलेगा।
आपकी सुविधा के लिए गैजेट्स 360 ने एयरटेल, वोडाफोन और अन्य कंपनियों द्वारा पेश किए गए ऑफर के बारे में गहराई से सोचा है।
एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा प्लानएयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए
दो नए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पैक पेश किए हैं। इन पैक में बिना किसी रोक टोक के लोकल और एसटीडी कॉल करने की सुविधा है। इसके साथ इंटरनेट डेटा भी मिलेगा।
145 रुपये के एयरटेल वॉयस कॉलिंग रीचार्ज पैक में ग्राहकों को एयरटेल नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉल बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। अगर आपके पास 4जी फोन है तो 300 एमबी डेटा भी दिया जाएगा। 4जी फोन नहीं होने की स्थिति में ग्राहकों को 50 एमबी डेटा मिलेगा।
345 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है। एयरटेल 4जी ग्राहकों को 1 जीबी डेटा भी देगी। अन्य मोबाइल फोन के लिए 50 एमबी डेटा दिया जाएगा।
पोस्टपेड ग्राहक 799 रुपये वाला मायप्लान इनफिनिटी चुन सकते हैं। यह अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, हर दिन 100 एसएमएस, 2 जीबी डेटा, विंक म्यूज़िक और विंक मूवीज़ सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा। जिन यूज़र को और ज्यादा डेटा चाहिए, वे 1,199 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इसमें 799 रुपये वाले प्लान के फायदे के अलावा मुफ्त रोमिंग कॉल और 5 जीबी डेटा मिलेगा।
वोडाफोन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा प्लानवोडाफोन ने भी अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और मोबाइल डेटा ऑफर पेश किए हैं। सबसे रोचक
वोडाफोन का डबल डेटा ऑफर है। ऑफर के तहत, अब ग्राहकों को 255 रुपये के रीचार्ज पर 1 जीबी की जगह 2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। वहीं, 459 रुपये के प्लान में 6 जीबी, 559 रुपये के प्लान में 8 जीबी, 999 रुपये के प्लान में 20 जीबी और 1,999 रुपये के प्लान में 40 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। सभी प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
इसके अलावा वोडाफोन नए 4जी स्मार्टफोन के साथ 1 जीबी की कीमत में 10 जीबी डेटा दे रही है। हालांकि, अतिरिक्त 9 जीबी डेटा को मध्यरात्रि से लेकर सुबह 6 बजे के बीच इस्तेमाल किया जा सकेगा। जो ग्राहक इन प्लान को चुनते हैं, उन्हें कंपनी की टीवी, मूवी और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस की भी सुविधा मिलेगी। यह ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है।
वोडाफोन अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर की बात करें तो प्रीपेड ग्राहकों अब 144-149 रुपये के पैक में वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगा। जिन यूज़र के पास 4जी फोन है उन्हें 300 एमबी डेटा भी मिलेगा। हालांकि, अन्य फोन के लिए 50 मीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। इन सबके अलावा रोमिंग में इनकमिंग कॉल के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।
दूसरा पैक 344 रुपये का है। यह अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ आता है। आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे। इसके अलावा 4जी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1 जीबी डेटा भी मिलेगा।
आइडिया अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा प्लानआइडिया 148 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पर अपने नेटवर्क पर
अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल देगी। 4जी फोन यूज़र को 300 एमबी डेटा मिलेगा।
दूसरी तरफ, 348 रुपये के रीचार्ज पैक के तहत देशभर में मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा बेसिक मोबाइल फोन ग्राहकों को इस पैक में 50 एमबी डेटी भी मिलेगा। इसी पैक में 4जी हैंडसेट वाले ग्राहक 1 जीबी डेटा का भी फायदा ले सकेंगे।
डेटा रीचार्ज की बात करें तो आइडिया ने 3जी/4जी डेटा पैक की कीमत में 67 फीसदी तक की कटौती की है।
रिलायंस कम्युनिकेशन्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा प्लानअनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन्स कंपनी ने 149 रुपये अनलिमिटेड कॉल ऑफर पेश किया है। इस पैक को चुनने वाले ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे। इसके साथ 300 एमबी डेटा भी मिलेगा।
बीएसएनएल अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा प्लानकयास लगाए जा रहे हैं कि बीएसएनएल 1 जनवरी 2017 को 149 रुपये अनलिमिटेड कॉलिंग पैक पेश करने वाली है। इसके साथ बीएसएनएल ग्राहकों को 300 एमबी डेटा भी देगी।