रिलायंस जियो ने हाल ही में मुफ्त कॉल और डेटा ऑफर को मार्च 2017 तक बढ़ाने का फैसला किया था तो ऐसे में अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी कैसे पीछे रहतीं। अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने नए ऑफर पेश किए हैं।
वोडाफोन अब डबल 4जी डेटा दे रही है। यह ऑफर 255 रुपये से ऊपर के इंटरनेट 4जी डेटा पैक के लिए हैं। कंपनी का कहना है कि इन ऑफर में ग्राहकों को प्रभावी तौर पर 50 फीसदी का फायदा होगा।
वोडाफोन इंडिया ने कहा, "सभी वोडाफोन 4जी प्रीपेड ग्राहक इन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर सभी 4जी मार्केट के लिए हैं और 255 रुपये से ऊपर के पैक पर लागू हैं।"
ऑफर के तहत, अब ग्राहकों को 255 रुपये के रीचार्ज पर 1 जीबी की जगह 2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। वहीं, 459 रुपये के प्लान में 6 जीबी, 559 रुपये के प्लान में 8 जीबी, 999 रुपये के प्लान में 20 जीबी और 1,999 रुपये के प्लान में 40 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। सभी प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर के बिज़नेस हेड अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इन ऑफर के जरिए ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने का अनुभव और बेहतर होगा।"
बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर 2017 तक मुफ्त 4जी डेटा देने का ऐलान किया था। पहले यह ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक का था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।