आइडिया सेल्युलर ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाले दो नए पैक लॉन्च किए हैं। 148 रुपये और 348 रुपये वाले इन पैक में ग्राहकों को इंटरनेट डेटा के साथ मुफ्त अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉलिंग का ऑफर दिया जा रहा है। जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनियां नए-नए प्लान पेश कर रही हैं।
रिलायंस जियो के मुफ्त कॉल और इंटरनेट ऑफर को 31 मार्च 2017 तक के लिए बढ़ाने के ऐलान के बाद टेलिकॉम कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को अपने ही पास बनाए रखना मुश्किल हो गया है।
348 रुपये के रीचार्ज पैक के तहत देशभर में मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा बेसिक मोबाइल फोन ग्राहकों को इस पैक में 50 एमबी डेटी भी मिलेगा। इसी पैक में 4जी हैंडसेट वाले ग्राको वॉयस कॉलिंग के अलावा 1 जीबी डेटा का फायदा भी ले सकेंगे।
बात करें 148 रुपये वाले पैक की तो ग्राहकों को इस पैक में आइडिया-टू-आइडिया मुफ्त लोकल कॉल और एसटीडी कॉल का ऑफर है। पैक में बेसिक मोबाइल फोन यूज़र को 50 एमबी डेटा भी मिल रहा है। वहीं 348 रुपये वाले पैक की तरह ही 4जी हैंडसेट ग्राहकों को 300 एमबी डेटा भी इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा।
348 और 148 रुपये वाले दोनों पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। और यह देशभर के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आइडिया के अलग-अलग नेटवर्क सर्किल के हिसाब से इन पैक की कीमत अलग-अलग होगी। इससे पहले एयरटेल और एयरसेल भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग वाले डेटा पैक पेश कर चुकी हैं।
एयरटेल ने 345 वाले रीचार्ज पैक में मुफ्त वॉयस कॉल व 1 जीबी 4जी डेटा का ऑफर दिया है। इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।