Reliance AGM 2021: रिलायंस इंडस्ट्रीज की साल की सबसे बड़ी मीटिंग AGM आज आयोजित हो रही है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि यह कंपनी की वार्षिक मीटिंग होती है, जिसमें रिलायंस अपनी सबसे अहम और बड़ी घोषणाएं करती है। इस साल भी कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है, जिनमें से सबसे अहम घोषणा कJio 5G नेटवर्क हो सकती है। इतना ही नहीं, लंबे समय से कंपनी द्वारा JioBook लैपटॉप विकसित किए जाने की खबरें आ रही हैं। इस मीटिंग में इस लैपटॉप की पहली झलक मिलने की भी संभावना है। 2021 की AGM कंपनी की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग होगी। आइए इस मीटिंग को लेकर सभी जानकारी लेते हैं।
Reliance AGM 2021 date, livestream details
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग ( Reliance AGM 2021) 24 जून, यानी आज दोपहर 2 बजे
आयोजित होगी। कंपनी ने अपनी सार्वजनिक घोषणा में यह भी जानकारी दी कि AGM का लाइवस्ट्रीम रिलायंस के सभी शेयरहोल्डर्स के लिए
JioMeet के जरिए की जाएगी। इसके अलावा, यह इवेंट समान्य लोगों के लिए कंपनी के दो YouTube चैनल -
Flame of Truth और
Jio पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Jio 5G phone launch expected
AGM के दौरान होने वाली घोषणाओं में
Jio 5G फोन के शामिल होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन पर लम्बे वक्त से काम चल रहा है, असल में इस फोन को दिसंबर तक लॉन्च हो जाना था। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्री की कंपनी Jio को पिछले साल जुलाई महीने में 33,737 करोड़ का निवेश Google से प्राप्त हुआ था। इस डील में 4G और 5G फोन के लिए एंड्रॉयड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का प्लान शामिल है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम JioOS कहलाया जा सकता है।
जियो 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें ज्यादातर एंट्री-लेवल हार्डवेयर हो सकते हैं।
Jio 5G network rollout may be announced
जियो 5जी फोन के अलावा, रिलायंस एजीएम के दौरान इस महीने जियो 5जी नेटवर्क के रोलआउट से जुड़ी बड़ी घोषणा भी की जा सकती है। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दिसंबर में
खुलासा किया था कि जियो 5जी सर्विस की शुरुआत भारत में साल 2021 के सेंकेड हाफ से हो जाएगी। टेलीकॉम कंपनी नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क के पब्लिक रोलआउट से पहले क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर टेस्टिंग पर काम कर रही है।
JioBook laptop launch expected
AGM के दौरान कंपनी अपने लो-कॉस्ट लैपटॉप से जुड़ी जानकारी भी साझा कर सकती है, जिसका नाम JioBook हो सकता है। इसको लेकर
दावा किया गया है कि यह 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आएगा और Android आधारित JioOS पर काम कर सकता है। यह देखते हुए कि रिलायंस जियो से साथ Qualcomm और Google निवेशक और रणनीतिक साझेदार के रूप में काम करते हैं, उम्मीद की जा सकती है कि JioBook लैपटॉप क्वालकॉम के किसी एंट्री लेवल चिपसेट पर काम करे।
JioMart service expansion
Jio के पास एक JioMart सर्विस है, जिसे कंपनी आने वाले समय में और ज्यादा फैला सकती है। यह कंपनी की हाइपरलोकल ई-कॉमर्स और
ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस है, जिसके लिए Jio ने वितरण माध्यम के रूप में WhatsApp का उपयोग करने के लिए Facebook के साथ साझेदारी भी की थी। इस साल, हम जियोमार्ट को व्हाट्सऐप के जरिए पूरे भारत में रोल आउट होते हुए देख सकते हैं।