सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में राजस्व भागीदारी आधार पर बीएसएनएल के साथ मोबाइल सेवाएं प्रदान करने पर विचार कर रही है।
एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन के यादव ने कहा, ‘‘हमारी मोबाइल सेवाओं में काफी कम बाजार हिस्सेदारी है और हम पूंजीगत निवेश करने की स्थिति में नहीं हैं। हमारी बीएसएनएल के साथ बात चल रही है जो ढांचे में निवेश कर सकती है और हमारा मोबाइल कारोबार राजस्व भागीदारी के आधार पर चला सकती है।’’
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, 2016 के अंत तक एमटीएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 36.23 लाख थी। उसकी बाजार हिस्सेदारी मात्र 0.36 प्रतिशत थी।
यादव ने कहा कि कंपनी वित्तीय और तकनीकी चुनौतियों की वजह से नोकिया नेटवर्क्स को मोबाइल नेटवर्क के विस्तार का आर्डर नहीं दे पाई।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।