रिलायंस जियो (Jio) ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत का ऐलान कर दिया है। कंपनी देश भर में तेजी से 5G सर्विसेज को रोलआउट कर रही है। उसने बताया है कि देहरादून में 5G नेटवर्क उपलब्ध कराने वाला जियो इकलौता ऑपरेटर है। 11 जनवरी से देहरादून में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर दिया जाएगा। ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
जियो के
5जी लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून में जियो ट्रू 5G के लॉन्च पर वह लोगों को बधाई देते हैं। 5G का
लॉन्च होना उत्तराखंड और यहां के लोगों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे सभी को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रही है।
जियो का कहना है कि 5G सर्विस के शुरू होने से छात्रों, व्यवसायियों, आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित आम लोगों, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों को नए अवसर व रोजगार का लाभ मिलेगा। 5G नेटकर्व लोगों और सरकार को रियल टाइम में जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा।
जियाे ने बताया है उत्तराखंड में उसका नेटवर्क राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा पर देश के आखिरी भारतीय गांव माणा तक मजबूत है। राज्य में जियो इकलौता ऑपरेटर है, जो चार धामों और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में भी अपनी सर्विस पहुंचा रहा है।
जियो तेजी के साथ अपनी 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर में भी अपनी 5G सेवाएं लॉन्च कीं। इनमें से ज्यादातर शहरों में 5G सर्विसेज को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और इकलौता सर्विस प्रोवाइड बन गया है।