सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का 4G नेटवर्क जल्द पूरे देश में लॉन्च किया जा सकता है। Tata Group की कंपनी Tejas Networks ने BSNL को एक लाख 4G साइट्स के लिए टेलीकॉम इक्विपमेंट की सप्लाई का ऑर्डर पूरा कर दिया है। यह ऑर्डर 7,492 करोड़ रुपये का था।
BSNL का लक्ष्य जून में 4G सर्विस को लॉन्च करने का है। इसके बाद कंपनी 4G साइट्स को अपग्रेड कर 5G नेटवर्क लॉन्च करेगी।
Tejas Networks ने बताया है कि
BSNL को एक लाख साइट्स के लिए टेलीकॉम इक्विपमेंट की सप्लाई की गई है। कंपनी को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम के हिस्से के तौर पर विस्तृत ट्रायल के बाद यह डील मिली थी। कंपनी ने 4G नेटवर्क के लिए स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।
हाल ही में टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने बताया था कि BSNL के 4G नेटवर्क को जून से 5G पर अपग्रेड किया जाएगा। दुनिया में भारत पांच ऐसे देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने अपनी 4G टेक्नोलॉजी को डिवेलप किया है। सरकार का लक्ष्य इस एक्सपर्टाइज का 5G तक विस्तार करने का है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर स कंपनी को 4G नेटवर्क के एक्सपैंशन के लिए 6,000 करोड़ रुपये की फंडिंग को स्वीकृति दी गई थी। इस फंड का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के 4G नेटवर्क के लिए भी किया जाएगा। दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली MTNL का कंट्रोल कंपनी के पास है।
Reliance Jio और Bharti Airtel जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में मौजूद है। इन कंपनियों का मुकाबला करने के लिए BSNL को जल्द 5G सर्विस लॉन्च करने की जरूरत है। BSNL के वर्कर्स ने 4G सर्विसेज और 5G नेटवर्क के लॉन्च में देरी के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी की है। कंपनी के वर्कर्स फाइबर-टु-होम (FTTH) के खराब प्रदर्शन और केंद्र सरकार के BharatNet प्रोजेक्ट में देरी से भी नाराज हैं। BSNL के वर्कर्स 16 मई को हस्ताक्षर अभियान के साथ प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे। इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी के लाखों कस्टमर्स पिछले कुछ वर्षों में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के नेटवर्क पर शिफ्ट हुए हैं। इससे BSNL को रेवेन्यू का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।