सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सब्सक्राइबर्स की संख्या पिछले कुछ महीनों में बढ़ी है। इसके पीछे Bharti Airtel और Reliance Jio जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे टैरिफ प्लान एक प्रमुख कारण है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए BSNL ने नई चुनौती पेश किया है। कंपनी ने प्रति माह 1,300 GB के डेटा वाला प्लान 333 रुपये में पेश किया है।
हालांकि, कंपनी का नया टैरिफ प्लान दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध नहीं होगा।
BSNL के नए 'Winter Bonanza' ऑफर में सब्सक्राइबर्स को छह महीने की Bharat Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए 1,999 रुपये देने होंगे। इस प्लान में प्रत्येक महीने 25 Mbps तक की स्पीड पर 1,300 GB का डेटा शामिल है। डेटा की यह लिमिट पूरी होने पर
सब्सक्राइबर्स को 4 Mbps की घटी हुई स्पीड पर इंटरनेट का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान में डेटा के अलावा लैंडलाइन के इस्तेमाल से अनलिमिटेड कॉल्स भी की जा सकेंगी। BSNL ने मोबाइल यूजर्स के लिए 599 रुपये का एक अलग प्लान भी लॉन्च किया है। इसमें 84 दिनों के लिए प्रत्येक दिन 3 GB का हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स और प्रति दिन 100 टेक्स्ट मैसेज भी किए जा सकेंगे।
पिछले कुछ महीनों में BSNL ने अपने 4G नेटवर्क को तेजी से बढ़ाया है। इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक कंपनी ने 50,700 से अधिक 4G साइट्स को इंस्टॉल किया था। इनमें से 41,950 से ज्यादा साइट्स कार्य कर रही हैं। हाल ही में संचार राज्यमंत्री Pemmasani Chandra Sekhar ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया था कि कंपनी जिस 4G इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रही है, उसे 5G पर अपग्रेड किया जा सकता है। 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत BSNL को पिछले वर्ष सितंबर में 4G इक्विपमेंट की सप्लाई शुरू हुई थी। अक्टूबर तक कंपनी ने 50,708 4G साइट्स इंस्टॉल की थी और 41,957 साइट्स कार्य कर रही हैं।
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में BSNL का नेट लॉस घटकर लगभग 2,785 करोड़ रुपये का रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह लॉस लगभग 2,951 करोड़ रुपये का था। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऑपरेशंस से BSNL का रेवेन्यू वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 10.4 प्रतिशत बढ़कर लगभग 9,235 करोड़ रुपये का रहा है। कंपनी ने कंज्यूमर मोबिलिटी सहित अपने सभी सेगमेंट के रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की है।