बीएसएनएल ने शुक्रवार को 333 रुपये से 395 रुपये की प्राइस रेंज में तीन नए प्लान पेश किए। इन प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। इन नए प्लान को एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन द्वारा रिलायंस जियो को चुनौती देने के इरादे से पेश किये गए प्लान के बाद लॉन्च किया गया है।
बीएसएनएल को नए ट्रिपल एस प्लान की कीमत मोबाइल ग्राहकों के लिए 333 रुपये है। इस प्लान के तहत, ग्राहकों को 90 दिनों तक 3जी स्पीड के साथ 3 जीबी तक डेटा हर रोज के हिसाब से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि ग्राहक 333 रुपये में 270 जीबी हाई-स्पीड 3जी डेटा का मज़ा ले सकेंगे या कह सकते हैं कि 1.23 रुपये में मिलेगा 1 जीबी डेटा। गौर करने वाली बात है कि, रिलायंस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन से तुलना करें तो बीएसएनएल ग्राहको को इस प्लान में 3जी स्पीड तक ही सीमित रहना होगा। लेकिन, आपके क्षेत्र में बीएसएनएल की 3जी डेटा स्पीड अच्छी रहती है तो यह एक शानदार ऑफर है।
इसके अलावा बीएसएनएल ने 'दिल खोल के बोल' प्लान भी पेश किया, जिसकी कीमत 349 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को अपने घरेलू सर्किल में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के अलावा 3जी स्पीड पर 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। 2 जीबी डेटा के बाद स्पीड घटकर 80 किलोबिट प्रति सेकेंड रह जाएगी। यह प्लान रिलायंस जियो के 'धन धना धन' ऑफर को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। जियो के ऑफर में ग्राहकों को देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस, मुफ्त नेशनल रोमिंग, 1 जीबी 4जी डेटा हर रोज 84 दिन के लिए 309 रुपये (99 रुपये जियो प्राइम मेंबरशिप) में मिलता है। वहीं 509 रुपये (99 रुपये जियो प्राइम मेंबरशिप) चुकाने पर 2 जीबी 4जी डेटा हर रोज मिलता है।
'नहले पे दहला' नाम के तीसरे प्लान के तहत , बीएसएनएल ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3000 मिनट औौर दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1800 मिनट ऑफर कर रही है। इसके अलावा 395 रुपये वाले इस पैक में 2 जीबी डेटा 3जी स्पीड पर मिलेगा। इस प्लान की वैधता 71 दिनों की है।
प्रतिद्वंदता को बढ़ाने के इरादे से, बीएसएनएल ने अपने
339 रुपये वाले प्लान के तहत मिलने वाली प्रतिदिन की डेटा लिमिट में भी बदलाव किया है। अब इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर रोज की जगह 3 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में बीएसएनएल नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अगर यूज़र 3 जीबी की डेटा लिमिट पार कर लेता है तो स्पीड 80 केबीपीएस पर आजाएगी।