रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद से सरकारी कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी 3जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। हालांकि, अनलिमिटेड कॉल की सुविधा सिर्फ बीएसएनएल नेटवर्क पर होगी। बीएसएनएल के इस पैक की कीमत 339 रुपये है।
बीएसएनएल ने एक बयान ज़ारी करके कहा, "339 रुपये वाले कॉम्बो स्पेशल टैरिफ वाउचर में ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 28 दिनों तक हर दिन 2 जीबी 3जी डेटा दिया जाएगा।" यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए है।
बता दें कि रिलायंस जियो नेटवर्क पर ग्राहक 31 मार्च तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मुफ्त पाएंगे। वहीं, 1 अप्रैल से
जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहक किफायती रेट में अनिलिमिटेड कॉल के साथ ज़्यादा डेटा का फायदा 31 मार्च 2018 तक उठा सकेंगे। बता दें कि रिलायंस जियो के सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहकों से एक बार 99 रुपये लिया जाएगा। इसके बाद हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा पाने के लिए 303 रुपये वाला पैक रीचार्ज कराना होगा जिसकी वैधता 28 दिनों की है।
बीएसएनएल ने अपने प्लान के बारे में दावा किया है कि यह आज की तारीख में इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन ऑफर है।
बीएसएनएल के एक अधिकारी ने कहा, "हम अपने भरोसेमंद ग्राहकों को किफायती और सक्षम सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री के मौज़ूदा ट्रेंड को देखते हुए हमने सबसे बेहतरीन ऑफर पेश किया है।"
इस ऑफर को चुनने वाले ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए हर दिन 25 टॉक टाइम मिनट मुफ्त दिए जाएंगे। इसके बाद हर कॉल के लिए 25 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लिया जाएगा।