BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के विपरित अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Jio और Vi के 84 दिन तक के डेली 2GB डाटा प्लान की कीमत 599 रुपये से ज्यादा से शुरू होती है। देखा जाए तो यह ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रीचार्ज प्लान होता है, जिसे एक बार एक्टिवेट कराने के बाद ग्राहकों को लगभग 3 महीने तक दूसरे रीचार्ज प्लान की कोई टेंशन नहीं होती है और रोज़ाना उन्हें 2GB तक का डाटा और कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं। लेकिन, इस बीच हमारी नज़र बीएसएनएल के एक ऐसे रीचार्ज प्लान पर पड़ी, जिसमें ऐसे बेनेफिट्स मौजूद थे जो कि एयरटेल, जियो और वीआई के 84 दिन वैधता वाले प्लान में प्राप्त होते हैं। हालांकि, खास बात यह है कि बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत प्रतिद्वंदी कंपनियों से काफी कम और वैधता उनसे ज्यादा प्राप्त हो रही है। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स।
BSNL के इस
प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है, जिसमें आपको कुल मिलाकर 90 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। बात यदि प्लान के तहत प्रदान किए जा रहे बेनेफिट्स की करें, तो यह Airtel, Jio और Vi के 84 दिन तक वैधता के तहत मिलने वाले प्लान के समान ही हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्राप्त होगी, जिसके तहत आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा सुविधा भी शामिल है, जिसमें डेली 2GB डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाती है।
डाटा और कॉलिंग के अलावा, इस प्लान के तहत ग्राहकों को 90 दिन तक रोज़ाना 100 SMS की सुविधा प्राप्त होती है।
आपको बता दें, इस प्लान की कीमत 396 रुपये है।
बीएसएनएल के विपरित विपरित अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Jio और Vi के 84 दिन तक की वैधता वाले प्लान की बात करें, तो Airtel कंपनी के तीन महीने के 2 जीबी वाले
प्लान की कीमत 698 रुपये है। Jio के डेली 2 जीबी और 84 दिन की वैधता वाले
प्लान की कीमत 599 रुपये है। वहीं, Vi का डेली 2 जीबी और 84 दिन की वैधता वाले
प्लान की कीमत 699 रुपये है।