बात यदि Airtel की करें, तो कंपनी के 84 दिन के डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान की कीमत 598 रुपये है। Jio का 84 दिन वाले डेली 1.5GB डाटा प्लान की कीमत 555 रुपये है। वहीं, Vi कंपनी इस तरह का प्लान 599 रुपये में पेश करती है।
Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों के तीन महीने तक के प्लान 84 दिन तक की वैधता के साथ आते हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये से लेकर 699 रुपये तक जाती है। वहीं BSNL उन्हीं बेनेफिट्स से लैस प्लान को सस्ती कीमत और ज्यादा दिन तक की वैलिडिटी के साथ लाती है।