भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलार को अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया ऑफर 'लूट लो' लॉन्च किया। सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस ऑफर के तहत 60 प्रतिशत की छूट और 500 प्रतिशत ज़्यादा डेटा ऑफर कर रही है। इस ऑफर का फायदा देशभर में 1 नवंबर, बुधवार से लिया जा सकता है। बता दें कि रिलायंस जियो द्वारा अपने टैरिफ़ प्लान में बढ़ोत्तरी और पोस्टपेड प्लान की वैधता घटाने के बाद बीएसएनएल ने इस नए ऑफर का ऐलान किया है।
बीएसएनएल लूट लो ऑफर का फायदा 225 रुपये, 325 रुपये, 525 रुपये, 725 रुपये, 799 रुपये, 1,125 रुपये और 1,525 रुपये वाले सात पोस्टपेड प्लान में मिलेगा। इन प्लान में क्रमशः 500 एमबी, 500 एमबी, 3 जीबी, 7 जीबी, 15 जीबी, 30 जीबी, 60 जीबी और 90 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। इस डेटा के लिए किसी तरह की स्पीड लिमिट नहीं है। हालांकि, बीएसएनएल अभी 3जी नेटवर्क ही मुहैया कराता है जबकि बाकी सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनिया 4जी कनेक्शन दे रही हैं।
बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आरके मित्तल ने एक प्रेस बयान में कहा, ''हम अपने ग्राहकों को ज़्यादा किफ़ायती और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''
इससे पहले जुलाई में बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेड प्लान
अपग्रेड किए थे। 99 रुपये वाले प्लान में 250 एमबी डेटा का ऑफर किया था। इससे पहले इस प्लान में डेटा नहीं दिया जाता था। वहीहं 799, 1,125 और 1,525 रुपये वाले पलान में क्रमशः 10 जीबी, 20 जीबी और 30 जीबी डेटा मिलता है।
गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो ने अपने पोस्टपेड प्लान में बढ़ोत्तरी कर बाज़ार में चल रही
प्रतिद्वंदिता को और कड़ा कर दिया। कंपनी अपने 309 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1 जीबी डेटा ऑफर कर रही है।