सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने रिलायंस जियो को चुनौती देने के मकसद ने नया प्लान पेश किया है। इसमें इंटरनेट डेटा का फायदा होगा। नए ऑफर के तहत, बीएसएनएल के पोस्टपेड ग्राहक मौज़ूदा प्लान में अतिरिक्त डेटा का फायदा पाएंगे।
गैजेट्स 360 से बात करते हुए BSNL के ग्राहक सेवा केंद्र अधिकारी ने बताया कि मौजूदा पोस्टपेड ग्राहक जिनके पास वैध प्लान हैं, उन्हें अपने आप ही अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। उन्हें कुछ और करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
नए पोस्टपेड प्लान के मुताबिक, जिन BSNL के ग्राहकों ने 99 रुपये का प्लान चुना है उन्हें अब 250 एमबी डेटा मिलेगा। पहले इन ग्राहकों को कोई डेटा नहीं दिया जाता था। इसी तरह से प्लान 225 चुनने वाले ग्राहकों को अब 200 एमबी की जगह 1 जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 325 में अब 250 एमबी की जगह 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्लान 525 और 725 चुनने वाले ग्राहकअब क्रमशः 3 जीबी (पहले 500 एमबी) और 5 जीबी (पहले 1 जीबी) डेटा पाएंगे। बीएसएनएल के अधिकारी ने यह पुष्टि भी की कि 799, 1125 और 1525 रुपये वाला प्लान चुनने वाले ग्राहकों को कोई अतिरिक्त डेटा नहीं मिलेगा। वे क्रमशः 10 जीबी, 20 जीबी और 30 जीबी डेटा पाते रहेंगे।
BSNL के वेबपेज पर लिखा है,"प्रमोशनल डेटा ऑफर 1 जुलाई से लागू होगा।" बता दें कि अतिरिक्त डेटा पाने वाले ग्राहकों को मुफ्त कॉल, टेक्स्ट, या फिर कोई और फायदा नहीं होगा।
इससे पहले BSNL ने वॉयस और डेटा से संबंधित
नया प्लान सिक्सर 666 पेश किया था। बीएसएनएल का नया BSNL Sixer 666 प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आता है। प्रीपेड ग्राहक किसी भी नंबर पर असीमित वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। बता दें कि इस पैक की वैधता 60 दिनों की है। इस तरह से ग्राहक कुल 120 जीबी डेटा पाएंगे। कंपनी ने चौका 444 प्लान भी पेश किया गया है जिसमें ग्राहकों को 360 जीबी डेटा मिलता है।