Airtel, Vodafone Idea और Jio: हर दिन 2 जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान

Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय कुछ बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यह हम आपको तीनों कंपनी के बेस्ट 2 जीबी प्लान की जानकारी दे रहे हैं।

Airtel, Vodafone Idea और Jio: हर दिन 2 जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान

Airtel के 252.54 रुपये प्लान में 2 जीबी डेली डेटा और 28 दिनों की वैधता मिलती है

ख़ास बातें
  • Airtel के 2 जीबी डेली डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होते हैं
  • Vodafone Idea दे रही हैं डबल डेटा का फायदा यानी 4 जीबी डेटा प्रति दिन
  • रिलायंस जियो के 2 जीबी डेली डेटा प्लान 249 रुपये से होते हैं शुरू
विज्ञापन
मोबाइल डेटा, इस समय यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है और खासतौर पर वर्तमान में, जब भारत समेत पूरी दुनिया में लोग अपने घरों में कैद है। हमने हाल ही में आपको Vodafone Idea, Airtel, Jio और BSNL के बेस्ट मोबाइल डेटा प्लान बताए थे, जिनमें आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यदि आपका यूसेज इससे भी ज्यादा है और आप अधिक डेली डेटा वाले प्लान की तलाश में हैं तो अच्छी बात यह है कि हमने आपका काम आसान कर दिया है। आज यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो तीनों टेलीकॉम दिग्गज इस समय 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक डेली डेटा प्लान दे रहे हैं। यहां तक कि वोडाफोन ने स्पेशल डबल डेटा ऑफर भी पेश किया हुआ है, जहां कंपनी कुछ चुनिंदा सर्कल में अपने तीन प्लान पर दो गुना डेटा दे रही है। हालांकि हम आपको आज यहां केवल वे प्लान बता रहे हैं, जिनमें कंपनी 2 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रति दिन दे रही है। आइए जानते हैं Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio के बेस्ट 2 जीबी डेली डेटा प्लान के बारे में।
 

Airtel 2GB daily data prepaid recharge plans

एयरटेल के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

एयरटेल का सबसे सस्ता 2 जीबी डेली डेटा प्लान 252.54 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा रोज़ाना मिलता है। प्लान में मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग के साथ 100 डेली एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है। कंपनी एक 295.76 रुपये का प्लान भी देती है, जिसमें 252 रुपये प्लान के समान फायदे और वैधता मिलती है, लेकिन इसमें अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के डेली डेटा प्लान के सभी फायदे 252.54 रुपये प्लान के समान हैं। इन प्लान में भी 2 जीबी डेली डेटा, मुफ्त अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, मुफ्त 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। हालांकि इनकी वैधता अलग है। एयरटेल के 380.51 रुपये और 591.53 रुपये के प्लान में क्रमश: 56 दिन और 84 दिन की वैधता मिलती है। 

यदि आप पूरे साल का रीचार्ज एक साथ कराना चाहते हैं तो कंपनी एक 2116.95 रुपये का प्लान भी देती है, जिसके सभी लाभ ऊपर बताए प्लान के समान हैं, केवल इसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलेगी।

(पढ़ें: Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio और BSNL: हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले बेस्ट प्लान)
 

Vodafone Idea daily 2GB data prepaid recharge plans

वोडाफोन आइडिया के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

Vodafone Idea लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डबल डेटा ऑफर चला रही है। इसके तहत कंपनी के 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्लान पर डबल डेटा मिल रहा है। इन प्लान में पहले 2 जीबी डेली हाई-स्पीड डेटा मिलता था और अभी सीमित समय के लिए इन प्लान पर 4 जीबी डेटा रोज़ाना मिल रहा है। इनकी वैधता क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन हैं। इन तीनों प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन का लाभ मिलता है। इसके अलावा Vodafone यूज़र्स को 499 रुपये कीमत का Vodafone Play सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये कीमत का ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है। याद रहें, ये दोनों सब्सक्रिप्शन आइडिया ग्राहकों के लिए नहीं है। 

याद दिला दें 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन के प्लान में कंपनी पूरे साल की वैधता का एक रीचार्ज प्लान देती है, लेकिन 2 जीबी डेली डेटा के लिए ऐसा कोई लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान उपलब्ध नहीं है।
 

Reliance Jio 2GB daily data prepaid recharge plans

रिलायंस जियो के 2 जीबी डेली डेटा प्रीपेड रीचार्ज प्लान

जियो के 249 रुपये, 444 रुपये, 599 रुपये और 2399 रुपये के चारों प्लान में 2 जीबी डेटा रोज़ाना मिलता है। इसके अलावा इनमें 100 मुफ्त डेली एसएमएस और जियो से जियो मुफ्त असीमित कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इन चारों प्लान में क्रमश: 1,000, 2,000, 3,000 और 12,000 नॉन-जियो FUP मिनट मिलते हैं और इनकी वैधता क्रमश: 28, 56, 84 और 365 दिनों की है।

जियो के पास एक 2,599 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी है, जिसके फायदे और वैधता 2,399 रुपये प्लान के समान है, लेकिन इस प्लान में यूज़र्स को 10 जीबी अतिरिक्त कुल डेटा और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यदि आप सालाना प्लान और साथ ही डिज़्नी हॉटस्टार मेंबरशिप चाहते हैं तो यह प्लान बेशक आपके लिए बेस्ट है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Airtel, Vodafone Idea, Jio
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  2. Honda ने पेश की WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 130 किलोमीटर की रेंज
  3. Xiaomi 15T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 5,500mAh बैटरी
  4. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  5. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  6. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  7. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  8. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
  9. Moto G36 बड़ी 6,790 बैटरी और 16GB तक रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  10. Xiaomi ने पेश किया नया स्मार्ट नेक पिलो मसाजर, गर्दन को स्मार्ट फीचर्स से देगा आराम, जानें खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »