Redmi Note 15 Pro सीरीज में 1.5K OLED डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
Photo Credit: Amazon
Redmi Note 15 Pro 5G सीरीज भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है।
Redmi Note 15 Pro Plus का भारत में लॉन्च 29 जनवरी के लिए निर्धारित है। फोन कंपनी की अपकमिंग सीरीज Redmi Note 15 Pro का हाई एंड मॉडल होगा। स्टैंडर्ड Redmi Note 15 Pro के साथ यह लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले Redmi Note 15 Pro+ की प्राइसिंग लीक हो गई है। Redmi Note 15 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इनके कई स्पेसिफिकेशंस भी यहां रिवील किए गए हैं। स्मार्टफोन में 6500mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट, 200 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स बताए गए हैं। आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इसकी प्राइसिंग और खास फीचर्स के बारे में।
Redmi Note 15 Pro+ का भारतीय प्राइस (Redmi Note 15 Pro Plus Price in India) लॉन्च से पहले लीक हो गया है। 29 जनवरी को यह फोन भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। Amazon पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट LIVE है। इच्छुक ग्राहक ₹1,999 को टोकन प्राइस देकर फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। Redmi Note 15 Pro, प्रो प्लस की प्री बुकिंग के साथ कंपनी खास बेनिफिट्स दे रही है। इसके साथ 1 साल की फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट दी जा रही है। साथ ही Redmi Watch Move भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दी जा रही है।
For those who don't wait for the future.
— Redmi India (@RedmiIndia) January 24, 2026
Pre-orders for the #REDMINote15ProSeries start today. Be the first to experience a world of zero compromise.
That's #SimplyBetter.
Pre-order now:
➡️ https://t.co/8txRoDKj9j
➡️ https://t.co/81Qj2xis8Y #200MasterPixelCamera pic.twitter.com/H1UsksrQ5H
Redmi Note 15 Pro Plus के लॉन्च से पहले प्राइस लीक हो गया है। जाने माने टिप्स्टर अभिषक यादव ने एक्सक्लूसिव तौर पर इसकी प्राइसिंग का खुलासा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक Redmi Note 15 Pro+ का 8GB + 256GB वेरिएंट भारत में ₹38,999 में पेश किया जाएगा। हालांकि फोन में 12 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी दिया जाएगा। टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि प्री-बुकिंग ऑफर में 1-year FREE स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगा। साथ ही Redmi Watch Move भी फ्री गिफ्ट के तौर पर मिलेगी।
✨ EXCLUSIVE
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) January 25, 2026
Redmi Note 15 Pro+ India pricing & pre-booking benefits.
8GB + 256GB — ₹38,999
Pre-booking offers:
• 1-year FREE screen replacement
• Redmi Watch Move included at no extra cost pic.twitter.com/pZBd5OPHDT
Redmi Note 15 Pro सीरीज में 1.5K OLED डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। फोन में 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। फोन के डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलने वाला है। फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
Redmi Note 15 Pro सीरीज के फोन में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट मिलने वाला है। यह 4nm प्रोसेसिंग पर बना है। फोन में 12GB तक फिजिकल रैम के साथ 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट होगा। यानी यह 24GB रैम को सपोर्ट करेगा। Redmi Note 15 Pro में 6500mAh की विशाल बैटरी दी गई है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। इसमें 22.5W रीवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Asteroid Alert: बिजली सी स्पीड वाले 2 बड़े एस्टरॉयड का आज पृथ्वी की तरफ निशाना
Redmi Note 15 Pro+ लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 24GB तक रैम, 6500mAh बैटरी, Pre Booking ऑफर में Free स्मार्टवॉच!
Republic Day Parade Live: 77वें गणतंत्र दिवस पर परेड LIVE, जानें सभी खास बातें
Penguin Viral Video: वायरल 'पेंगुइन वीडियो' का क्या है सच! क्यों चल पड़ा अकेला पेंगुइन, वैज्ञानिकों का जवाब