एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को फायदा पहुंचाते हुए इंटरनेट डेटा की दरों में भारी कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने रविवार को जानकारी दी कि अब पुरानी ही दरों में ग्राहकों को 67 फीसदी तक ज्यादा डेटा मिलेगा। ज्ञात हो कि टेलीकॉम कंपनी आइडिया सेल्युलर ने भी पिछले हफ्ते
इंटरनेट दरों में कटौती का ऐलान किया था।
नई दरों के तहत, अब 655 रुपये के मासिक रीचार्ज पर 5 जीबी 4जी/ 3जी डेटा मिलेगा। पहले इस रीचार्ज के साथ 3 जीबी डेटा मिलता था, यानी 67 फीसदी का फायदा।
अब 455 रुपये के मासिक रीचार्ज पर 2 जीबी की जगह 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा, यानी 54 फीसदी ज़्यादा।
इसके अलावा 2जी/3जी/4जी सेशे पैक में 48 फीसदी तक का फायदा मिलेगा। अब 25 रुपये के रीचार्ज पर 100 एमबी की तुलना में 145 एमबी 2जी डेटा मिलेगा।
5 रुपये के एक दिन के 2जी डेटा पैक में ग्राहकों में 48 प्रतिशत ज्यादा 30 एमबी डेटा मिलेगा।
एयरटेल ने कहा, "मासिक पैक में ज्यादा डेटा मिलने से मौजूदा ग्राहकों द्वारा और इंटरनेट किए जाने की उम्मीद है। वहीं, सेशे पैक अब पहले से ज्यादा किफायती हैं और यह पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।"