Airtel ने फरवरी 2025 में ही Apple के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की थी। तब कंपनी ने अपने पोस्टपेड और होम Wi-Fi ग्राहकों को Apple Music और Apple TV+ का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था।
Photo Credit: Apple
जुलाई में Bharti Airtel ने AI-पावर्ड सर्च और नॉलेज टूल Perplexity के साथ पार्टनरशिप की थी
Airtel ने भारत में अपने प्रीपेड यूजर्स को लेकर एक नई सुविधा शुरू कर दी है। कंपनी अब प्रीपेड ग्राहकों को भी 6 महीने तक फ्री Apple Music सब्सक्रिप्शन दे रही है। इससे पहले यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स तक सीमित था। इस कदम को Airtel की डिजिटल कंटेंट स्ट्रैटेजी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत कंपनी एंटरटेनमेंट के जरिए अपने कस्टमर बेस को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को एक साल के लिए फ्री Perplexity AI सब्सक्रिप्शन का तोहफा दिया था, जिसकी मूल कीमत करीब 17,000 रुपये होती है।
Airtel प्रीपेड यूजर्स भी अब छह महीने के लिए बिना किसी एक्स्ट्रा खर्चे के Apple Music सब्सक्रिप्शन का लुफ्त उठा सकते हैं। ऑफर Airtel Thanks ऐप पर दिखाई देना शुरू हो गया है। ऐप के अंदर एक बैनर पॉप-अप हो रहा है, जिसमें “Recharge & get Apple Music free!” लिखा है। कंपनी की ओर से अभी तक एलिजिबिलिटी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आपको ऑफर मिला है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए और क्लेम करने के लिए आप Airtel Thanks ऐप के "Rewards" या "Claim Offers" सेक्शन में जा सकते हैं।
बता दें कि Airtel ने फरवरी 2025 में ही Apple के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की थी। तब कंपनी ने अपने पोस्टपेड और होम Wi-Fi ग्राहकों को Apple Music और Apple TV+ का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था।
Apple Music के सब्सक्रिप्शन के लिए असल में 119 रुपये प्रति माह चुकाने होते हैं। इसका मतलब यह है कि चुनिंदा एयरटेल यूजर्स को 714 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। हालांकि, फ्री वैलिडिीकी खत्म होने के बाद यूजर्स को सर्विस जारी रखने के लिए 119 रुपये प्रति माह देना होगा।
पिछले महीने Bharti Airtel ने AI-पावर्ड सर्च और नॉलेज टूल Perplexity के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत Airtel के 360 मिलियन (36 करोड़) से भी ज्यादा यूजर्स को Perplexity Pro का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में दिया गया था। इस Pro प्लान की इंटरनेशनल वैल्यू करीब 17,000 रुपये सालाना है, जिसे अब Airtel ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के एक्सेस कर सकते हैं।
अगस्त 2025 से Airtel Thanks ऐप में यह ऑफर दिखना शुरू हुआ।
नहीं, फिलहाल यह ऑफर चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, जो Airtel Thanks ऐप में "Claim Now" ऑप्शन देख पा रहे हैं।
Airtel Thanks ऐप खोलें, Rewards सेक्शन में जाएं और Apple Music पर “Claim Now” दबाएं।
यह ऑफर 6 महीने तक मान्य है।
सब्सक्रिप्शन की कीमत 119 रुपये प्रति माह है, लेकिन यूजर के ऊपर निर्भर करता है कि वे जारी रखना चाहते हैं या नहीं।
नहीं, एक्टिवेशन के लिए Apple ID से लॉगिन करना जरूरी होगा।
हां, फरवरी 2025 में Airtel ने अपने पोस्टपेड और होम Wi-Fi ग्राहकों को भी Apple Music और Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन