Redmi Pad Pro,
Redmi Pad Pro 5G Launched : शाओमी के ब्रैंड रेडमी ने भारत में नए टैबलेट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Redmi Pad Pro और Redmi Pad Pro 5G को पेश किया है, जो Redmi Pad SE 4G से थोड़ी ज्यादा कीमत में एडवांस्ड स्पेक्स के साथ पैक होते हैं। दोनों टैबलेट में 12.1 इंच का 2.5K+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। नए रेडमी टैबलेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस हैं और 8 जीबी तक रैम इनमें दी गई है। इन टैबलेट को खास बनाती है 10 हजार एमएएच की बैटरी है। क्या हैं Redmi Pad Pro और Redmi Pad Pro 5G के दाम, आइए जानते हैं।
Redmi Pad Pro, Redmi Pad Pro 5G Price in India
Redmi Pad Pro को मिस्ट ब्लू और ग्रेफाइट ग्रे कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 21999 रुपये है।
Redmi Pad Pro 5G को क्विव सिल्वर और ग्रेफाइट ग्रे कलर्स में लिया जा सकेगा। इसके दाम 8GB + 128GB मॉडल के लिए 24,999 रुपये हैं। 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। रेडमी स्मार्ट पेन जाे इन टैब्स के साथ काम करता है उसे 3,999 रुपये में लिया जा सकेगा। Redmi Pad Pro कीबोर्ड के दाम 3,999 रुपये हैं। अगर कवर चाहिए यानी तो उसके लिए 1499 रुपये चुकानें होंगे।
नए रेडमी टैबलेट्स को mi.com, Flipkart, Amazon.in के अलावा शाओमी रिटेल्स से 2 अगस्त से लिया जा सकेगा। ICICI और HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Redmi Pad Pro, Redmi Pad Pro 5G specifications
Redmi Pad Pro और Redmi Pad Pro 5G के सभी स्पेसिफिकेशंस समान हैं। फर्क सिर्फ यह है कि Redmi Pad Pro को Wi-Fi ओनली ऑप्शन के साथ लाया गया है, जबकि Redmi Pad Pro 5G में Wi-Fi के अलावा 5जी यानी सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है।
दोनों टैबलेटों में 12.1 इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज तक है। इनका रेजॉलूशन 2560 × 1600 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
Redmi Pad Pro और Redmi Pad Pro 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ एड्रिनो 710 जीपीयू मिलता है। Redmi Pad Pro में 6 जीबी रैम है, जबकि Redmi Pad Pro 5G में 8 जीबी रैम मिल जाती है। एसडी कार्ड लगाकर दोनों का स्टोरेज 1.5 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये टैबलेट लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं, जिस पर शाओमी के हाइपर ओएस की लेयर है। इनमें 8 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। क्वाड स्पीकर्स लगे हैं। डॉल्बी एटमॉस साउंड है और डुअल माइक्रोफोन मिल जाते हैं। सबसे खास कि इनमें 10 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।